शिया जगनीत का सुयश
कक्षा दसवीं में प्रदेश में 8वी रेंक
जिले में चौथी रेंक
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
पठार छेत्र से ग्राम गोरेघाट की कक्षा दसवीं की छात्रा एवम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोरेघाट की छात्रा शिया जगनीत पिता श्री विनोद जगनीत माता श्रीमति सारिका जगनीत ने कक्षा दसवीं में 97.4 अंक 487/500 अंक लाकर गांव का नही अपितु जिले का भी नाम रोशन किया। एक छोटे से गांव में रहने वाली बच्ची और गरीब परिवार की बेटी ने दिखा दिया की हम किसी से कम नही। कु शिया ने बताया कि वह रोज स्कूल के अलावा 8 से 10 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी और उन्हें स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश जामुनपाने सहित समस्त शिक्षको का भरपूर मार्ग दर्शन मिला और माता पिता का भरपूर सहयोग रहा। शिया ने इस उपलब्धि का श्रेय समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ और अपने माता पिता को दिया। और कु शिया अब डाक्टर बनाना चाहती है और इससे भी कड़ी मेहनत करना चाहती है सरकार से अपेक्षा करती है की आगे पढ़ाई में सरकार आर्थिक मदद करे क्योंकि उनके घर वालो की हालत उतनी अच्छी नही है की वह आगे की पढ़ाई का खर्च उठा सके। सरकार से मदद मिलने पर वह अच्छे से अच्छा शिक्षा के छेत्र में बड़ना चाहती है।
ग्रामीणों ने दी बधाई
सरपंच श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, रमन बिटले भू पू सरपंच, प्राचार्य राजेश जामुनपाने सहित समस्त स्टाफ, सुशील उचबगले पत्रकार, संग्रामें पञ्चायत सचिव, कुलदीप जामुनपाने सहायक सचिव, मुकेश जामुनपाने, डा हितेष डहरवाल, डा टेकचंद बाघमारे, डा रोशन राउत, अनिल बिटले, अभय लांजेवार, नंदकिशोर जामुनपाने एवम समस्त ग्रामीणों ने बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।