सागर
सागर/डाॅक्टर हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग की सीनियर रिसर्च फेलोआईसीएमआरए शिवानी सराफ को पिछले दिनों सम्राट अशोक
प्रौद्योगिकी संस्थान विदिशा में आयोजित 38वीं यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में यंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिवानी ने दूसरा स्थान हासिल किया। शिवानी को उनकी रिसर्च स्मार्ट लाइपोसोमबियरिंगए केमोथेरापीटिक एजेंट एंड एनेचुरल एपोटोसिस माड्यू लेटर फाॅर इफेक्टिव इंटर सेलुअर डिलीवरी टू द साॅलिडट्यूमर विषय पर रिसर्च के लिए सम्राट अशोक प्रौद्योगिकी संस्थान विदिशा के कुलपति ने सम्मानित किया। शिवानी ने यह शोध अध्ययन डाॅ. संजय जैन के निर्देशन में किया। शिवानी ने इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति नीलिमा गुप्ता, विभाग के समस्त शिक्षकों व अपनी दादी श्रीमती शांति बाई सोनी और माता पिता रेखा राजकुमार सोनी को दिया।