जिले में चार स्थानों पर शीघ्र प्रारंभ होगें टोल नाके
मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण बालाघाट के महाप्रबंधक श्री दीपक आड़े ने बताया कि प्राधिकरण की सड़कों पर शीघ्र ही चार स्थानों पर टोल नाके प्रारंभ किये जायेंगें। बालाघाट-बैहर रोड पर टेकाड़ी में एवं बैहर के पास पिपरिया में टोल नाका लगाया जा रहा है। इसी प्रकार सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा रोड पर ग्राम नांदी में एवं सिवनी-बालाघाट रोड पर ग्राम लवादा में टोल नाका प्रारंभ किया जायेगा। श्री आड़े ने बताया कि बालाघाट जिले में इन चार स्थानों पर टोल नाका शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।