शेर ने किया गाय का शिकार
गोरेघाट- ग्राम गोरेघाट हेटी निवासी भोलाराम चौधरी के घर की गाय को शेर ने अपना शिकार बना लिया जिससे गाय की म्रत्यू हो गयी ज्ञात हो की इन दिनो शेर द्वारा आए दिन गाय का शिकार किया जा रहा है हर एक दो दिन मे गाय का शेर कर रहा है ग्राम गोरेघाट, हेटी, कुड़वा आदि गाव की गाय जंगल मे चरवाहे द्वारा ले जाता है जंहा शेर द्वारा आए दिन शिकार किया जाता है
हनुमान मंदिर की थी गाय
राजीव सागर परियोजना मे हनुमान मन्दिर जिसमे श्री नारायण राव द्वारा हनुमान मन्दिर मे गाय को दान दिया गया था जिसे हनुमान मंदिर के पुजारी श्री शरमन शर्मा ने भोलाराम चौधरी को चराने येवम देखरेख करने के लिए दिया गया था लेकिन दिनांक 01/07/2022 दिन शुक्रवार को लगभग 2 बजे शेर ने उस गाय का शिकार कर लिया फारेस्ट विभाग द्वारा इसकी पुष्टि कर गाय का पंचनामा कर कार्यवाही की गई