HomeMost Popularशेर ने किया गाय का शिकार

शेर ने किया गाय का शिकार

शेर ने किया गाय का शिकार


सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट में फिर शेर ने एक गाय को अपना शिकार बनाया। ज्ञात हो की ग्राम गोरेघाट में रोज आए दिन शेर के द्वारा शिकार किया जा रहा है ।आज लगभग 4 बजे चिंधुजी सोनवाने की गाय को अपना शिकार बना लिया । गाय की कीमत लगभग 20000 बताई जा रही है। ग्राम गोरेघाट के पास ही तालाब है जहा गाय को चरवाहे ने तालाब के पास चराने हेतु ले गया था घात लगाए बैठा शेर ने अचानक हमला कर दिया जिससे मौके पर ही गाय मर गई। शेर के आतंक से आए दिन किसी ना किसी गाय को शिकार बनाते जाना गांव वालो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और तो और लोगो ने जंगल जाना भी बंद कर दिए है पहले शेर जंगलों में रहता था मगर अब गांव के किनारे शेर द्वारा शिकार किया जाता है जिससे लोग जंगल से लगे खेत भी दहशत से नही जा रहे है और लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular