शेर ने किया गाय का शिकार
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट में फिर शेर ने एक गाय को अपना शिकार बनाया। ज्ञात हो की ग्राम गोरेघाट में रोज आए दिन शेर के द्वारा शिकार किया जा रहा है ।आज लगभग 4 बजे चिंधुजी सोनवाने की गाय को अपना शिकार बना लिया । गाय की कीमत लगभग 20000 बताई जा रही है। ग्राम गोरेघाट के पास ही तालाब है जहा गाय को चरवाहे ने तालाब के पास चराने हेतु ले गया था घात लगाए बैठा शेर ने अचानक हमला कर दिया जिससे मौके पर ही गाय मर गई। शेर के आतंक से आए दिन किसी ना किसी गाय को शिकार बनाते जाना गांव वालो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और तो और लोगो ने जंगल जाना भी बंद कर दिए है पहले शेर जंगलों में रहता था मगर अब गांव के किनारे शेर द्वारा शिकार किया जाता है जिससे लोग जंगल से लगे खेत भी दहशत से नही जा रहे है और लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।