शेर ने बनाया अन्य जानवरों को अपना निवाला
आज भी है दहशत
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
पठार क्षेत्र में अभी भी एक से अधिक बाघ होने की संभवना है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कुड़वा निवासी प्रकाश पाने का शिकार करने के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाघ को पकड़कर ले गए मगर अभी भी ग्राम कुड़वा सहित खैरलांजी, अम्बेझरी, गोरेघाट, भोंडकी, बाड़पानी, अलग अलग जगहों में अभी भी बाघ दिखाई दे रहा है।
घरेलू जानवरों को बना रहा शिकार
पिछले दस दिनों में बाघ ने संतोष अवथरे हेटी निवासी का बैल, कुंदन सोनगढ़े की दो बकरी कुड़वा, झाड़ू कोहरे की बकरी हेटी गोरेघाट, रवि चौधरी की भैंस हेटी निवासी, रमेश मूर्खे बकरी खैरलांजी, रूपलाल ऊईके का बैल खैरलांजी आदि जानवरों का शिकार कर रहा है । जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 5 बाघ और है जो अलग अलग जगह में विचरण कर रहे है और शिकार भी अलग अलग जगह में कर रहे है।
चलाया जाय सर्च ऑपरेशन
पठार क्षेत्र की जनता इस समय बहुत दहशत में है जिस समय कुड़वा में प्रकाश पाने का शिकार बाघ ने किया उससे पहले लगातार घरेलू पालतू पशुओं का शिकार बाघ करते आ रहे है जिससे जंगल में लोगों ने जाना बंद कर दिया मगर जब से कुड़वा की घटना हुई है तब से लोगों ने शाम 7 बजे के बाद घरों से बाहर निकलना बंद कर दिए है अगर ऐसा ही दहशत का माहौल रहा तो पठार वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।