शोभेंद्र डहरवाल पंच तत्व में विलीन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
पुलिस विभाग के सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक तथा जिला डहरवाल कलार समाज के सह सचिव श्री शोभेंद्र डहरवाल (चावरपाने) का हृदय घात से निधन हो गया। इनके अचानक हृदय घात से पूरा परिवार और समाज किसी की विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इन्हें हृदय घात हुआ है । जिनकी अंतिम यात्रा ग्रह ग्राम झालीवाड़ा से निकाली गई और उनके पुत्रों द्वारा मुखाग्नि दी गई। श्री शोभेंद्र डहरवाल बालाघाट में पदस्त थे जिन्होंने साइबर सेल में उन्हें बहुत बार उच्च सम्मान भी दिया गया। शोभेंद्र डहरवाल ने समाज के अलावा अन्य समाज में भी काफी मदद की थी जिसमें किसी का मोबाइल गुम हो जाए या किसी पर साइबर अटैक हो जाए बस उन्हें खबर कर दो वो उनकी पूरी मदद करते थे। डहरवाल कलार समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीशिवाजी बाविसताले सहित समाज के दिग्गजों ने शोक सभा में शोभेंद्र डहरवाल ने जो समाज के लिए किया वो कोई नहीं कर सकता और उनका अचानक चले जाना समाज के लिए बहुत बड़ी छती बताया तथा समाज के द्वारा उनके परिवार पर जो इस वक्त मुसीबत आई है सब मिलकर उनकी मदद करेंगे। अन्त्येष्टि में बालाघाट वारासिवनी पुलिस बल तथा रिश्तेदार और लगभग समाज सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे जिन्होंने अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्री शोभेंद्र डहरवाल समाज के प्रति बहुत सक्रिय थे वे हमेशा समाज को जोड़ने का कार्य करते थे और समाज में जो कुरुतिया थी उसे हटाने का कार्य किया करते थे। कुछ ही दिन पूर्व ही उन्होंने स्कूलों में और गांव गांव जाकर सायबर की ठगी से कैसे बचे उस पर भी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे थे।