श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
6 नगरीय निकायों में 39 स्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में 122 स्थानों पर आयोजित होंगे मटकी फोड़ के सामूहिक कार्यक्रम
बालाघाट 25 अगस्त 24:-
मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पूर्वक मनाने के लिए आदेश जारी किए गए है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बताया कि कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। जिले की 6 नगरीय निकायों में कुल 11 परिसरों में सामुहिक रूप से आयोजन किया जाना तय किया गया है। इसमें बालाघाट के कृष्ण मंदिर,राम मंदिर,हनुमान मंदिर, वारासिवनी के वार्ड क्र.14 कृष्ण मंदिर व वार्ड नं 8 राम मंदिर में रात्रि 8 बजे सामुहिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वहीं नगरीय निकाय मलाजखंड के वार्ड क्र 18 में सुबह 11 बजे एवं वार्ड क्र 6 में 12 बजे एवं कटंगी के वार्ड क्रमांक 4 व 7 में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त बैहर के वार्ड.7 गोंडवाना काम्प्लेक्स सामुदायिक भवन एवं वार्ड नं 14 बड़ी खैरमाता मंदिर में तथा नगरीय निकाय लांजी के पुराना राम मंदिर और कार्यालय नगर परिषद लांजी में सामुहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके साथ ही नगरीय निकायों के कुल 11 स्थानों पर रैली का आयोजन तथा 39 स्थलों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रो में भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
जन्माष्टमी के कार्यक्रम की श्रृंखला में नगरीय निकायों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भी सम्मिलित किये गए है। जिले की 10 जनपदों में कुल 121 स्थानों पर रैली तथा 122 स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम किये जायेंगे। इन जनपदों में लांजी के कोचेवाही, किरनापुर के जानव, खैरलांजी के राधाकृष्ण मंदिर बाजार चौक, कटंगी के तिरोड़ी, वारासिवनी के रामपायली, लालबर्रा के ग्राम नेवरगांव, बालाघाट के लिंगा, परसवाड़ा के राम मंदिर प्रांगण, बैहर के गढ़ी एवं बिरसा के रामगढ़ि में कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। इनमे रात्रि 8 और 9 बजे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।