Homeताजा खबरेश्रीमती राजेश्वरी सिंह एवं वीर सिंह का जारी हुआ डाक टिकट*,भारतीय डाक...

श्रीमती राजेश्वरी सिंह एवं वीर सिंह का जारी हुआ डाक टिकट*,भारतीय डाक विभाग ने किया जारी

*श्रीमती राजेश्वरी सिंह एवं वीर सिंह का जारी हुआ डाक टिकट*,भारतीय डाक विभाग ने किया जारी…..*ब्यूरो रिपोर्ट -जितेंद्र सिंह शिवनी मध्य प्रदेश मोबाइल 9425175828 शिवनी 12 मार्च 2023 – भारतीय डाक विभाग ने हाउसिंग बोर्ड समता नगर बारापत्थर निवासी श्रीमती राजेश्वरी सिंह पैरालीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवनी एवं उनके सुपुत्र वीर सिंह का रंगीन फोटो लगा 5 रुपए मूल्य का जबलपुर मुख्यालय से डाक टिकट(मायस्टांप)जारी किया है। ज्ञात हो कि श्रीमती राजेश्वरी सिंह ठाकुर एक ग्रहणी है लेकिन ग्रहणी होने के साथ-साथ इनके द्वारा समाज सेवा का कार्य बढ़-चढ़कर किया जाता है। जब भारत देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा था तब श्रीमती सिंह द्वारा लगातार गरीब विक्षिप्त जनो को भोजन एवं वस्त्र,मास्क का वितरण तथा अखबार पत्र विक्रेताओं को सैनिटाइजर एवं प्रातः चाय का वितरण किया जाता था। इनके द्वारा अपनी बचत राशि का चेक जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया गया था। जिसका समाचार अखबारों ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। श्रीमती राजेश्वरी सिंह ठाकुर को शिक्षा, समाज सेवा,पर्यावरण स्वच्छता,महिला पढ़ना बढ़ना कार्यक्रम,झुग्गी झोपड़ी के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने आदि प्रेरणादाई सराहनीय कार्यों के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे द्वारा प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसी प्रकार वीर सिंह ठाकुर का रंगीन फोटो लगा भारतीय डाक विभाग जबलपुर मुख्यालय ने 5 रुपए मूल्य का डाक टिकट जारी किया है। यहां ज्ञात हो कि वीर सिंह ठाकुर को उनके उत्कृष्ट कार्य जिसमें उन्होंने केरल बाढ़,आपदा पीड़ितों के लिए अपनी बचत राशि का गुल्लक की जमा पूंजी तत्कालीन कलेक्टर को सौंपी थी। जो एक नन्हे बच्चे की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रशंसनीय कार्य था। जिसके लिए वीर सिंह को भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। श्रीमती राजेश्वरी सिंह एवं उनके पुत्र वीर सिंह ठाकुर का डाक टिकट जारी होने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रीमती राजेश्वरी सिंह फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह की धर्मपत्नी एवं वीर सिंह पुत्र हैं। *ब्यूरो रिपोर्ट – जितेन्द्र शिवनी मध्य प्रदेश मोबाइल 9425175828*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular