#श्री तुलाराम चौधरी (पूर्व सरपंच) देवरी ने माननीय मंत्री रामकिशोर नानो कावरे जी से भेट कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की#
दिनाक 29 अगस्त 2022 को श्री तुलाराम चौधरी (पूर्व सरपंच) देवरी ने माननीय मंत्री रामकिशोर नानो कावरे जी से भेट कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर श्री फूलचंद सहारे (जनपद अध्यक्ष बालाघाट) उपस्थित रहे श्री चौधरी ने सदस्यता ग्रहण कर कहा की भाजपा में मैं अपने आप को गौरव महसूस कर रहा हुआ। मैं मंत्री कावरे जी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर एवम पार्टी की नीति रीति से सहमत होकर भाजपा की सच्चे सिपाही की तरह राष्ट निर्माण में काम करूंगा एवम उनके द्वारा ग्राम पंचायत देवरी में हट्टा मार्ग पर पुलिया सह स्टाप डेम राशि रुपए 5 करोड़ की सौगात दिए जाने से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए श्री चौधरी ने कहा की मंत्री श्री कावरे सही मायने में विकाश पुरुष है