*श्री पाशर्वनाथ एवेन्यू कालोनी नाइजर दीपक सुराना की मनमानी रहवासी परेशान एवं कॉलोनी में सरकारी जमीन होने का भी किया दावा*
इंदौर के समीप ग्राम शिहाषा में कटी कालोनी श्री पाशर्वनाथ एवेन्यू जिसका कालोनी नाइजर दीपक सुराना द्वारा अपनी मनमानी करी जा रही जिससे ग्राम के रहवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हे रहवासियों द्वारा बताया की कालोनी नाइजर द्वारा पानी का रिसाव पूरा हमारे घर की और कर दिया जिससे पानी पूरा हमारे घर में भरा रहा हे एवं उस गंदे पानी से मच्छर पैदा हो रहे हे जिससे रहवासियों को बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा हे रहवासियों द्वार बताया गया कि हमारे द्वारा लग भग चार बार सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेन की एवं वही गांव के सरपंच एवं जनपद सदस्य को भी इस चीज से अवगत कराया गया परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई कारवाही नहीं की गई हे यदि अब किसी प्रकार की कोई कारवाही नहीं होती हे तो हमारे द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा
जब हमारे द्वारा शिकायत करता अजय जी शर्मा से चर्चा करी तो उन्होंने बताया कि में इस गांव में बचपन से निवास करता हु एवं मेरे घर के पीछे ही यह कालोनी का निर्माण किया गया जो कि गलत हे क्योंकि कॉलोनी में लगभग तिस से चालीस फीट हिस्सा सरकारी हे जो कि गांव ठान की भूमि हे जिसपे कॉलोनाइजर दीपक सुराना द्वारा भी कालोनी काटी गई हे जब इसकी शिकायत मेरे द्वारा पंचायत में गई तो पंचायत द्वारा नोटिस दिया गया परन्तु किसी प्रकार की कोई कारवाही नहीं हुई हे इसके पश्चात मेरे द्वारा इसकी शिकायत तहसील दार और कलेक्टर कार्यालय में की गई हे जिसपे भी अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई हे
तो वहीं शिकायत करता द्वारा कहा गया कि क्या कालोनी नाइजर शासन और प्रशासन से बड़े हो गए हे क्या वो इसी तरीके से मनमानी कर के सरकारी जमीन पे कब्जा करते रहेंगे
शिकायत करता – अजय जी शर्मा मानव अधिकारी संघ उपाध्यक्ष
*इंदौर*
*आदित्य शर्मा*