Homeधर्मश्री शिव महापुराण ग्राम शार्क बाजार तहसील चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

श्री शिव महापुराण ग्राम शार्क बाजार तहसील चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

श्री शिव महापुराण ग्राम शार्क बाजार तहसील चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

 

की पावन धरा पर श्री सुंदर लाल जी मां हो रे जी के निज निवास पर आज कथा का सातवां दिन शिव पुराण में कथावाचक राजू पांडे अंबा माई मंदिर पचमढ़ी एवं हरि प्रसंग भागवत मंडल कलाकारों के द्वारा कथा वाचन किया गया कथा वाचन में विभिन्न शिव अवतार की कथाओं के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग रूद्र संहिता के अंतर्गत भगवान के रामेश्वरम धाम विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग कथाओं के माध्यम से आशुतोष शिव में प्रीति जगाने वाले संसार के रक्षक सरपंच सत्य की कथा के अंतर्गत यह समझने का प्रयास हुआ कि जीवन नश्वर है और मृत्यु अटल सत्य है अतः परमपिता परमेश्वर ने यदि यह जीवन दिया है तो इससे प्रसन्न होकर सब के साथ हिल मिलकर कल्याणकारी भावना के साथ इस जीवन की सुनहरे पलों को बताना चाहिए एवं अपने इस मानव जीवन को कृतार्थ करना चाहिए क्योंकि संसार एक दिन हम आप सभी को छोड़कर जाना पड़ेगा अतः मानव जीवन को सार्थक एवं मंगलमय बधाई परमात्मा शिव की कथा त्याग अध्यात्म एवं संस्कार से भरी हुई कथा का वाचन किया गया कथा में अपार जन समुदाय उपस्थित होकर कथा का संगीतमय आनंद ले रहे हैं

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular