श्री शिव महापुराण ग्राम शार्क बाजार तहसील चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
की पावन धरा पर श्री सुंदर लाल जी मां हो रे जी के निज निवास पर आज कथा का सातवां दिन शिव पुराण में कथावाचक राजू पांडे अंबा माई मंदिर पचमढ़ी एवं हरि प्रसंग भागवत मंडल कलाकारों के द्वारा कथा वाचन किया गया कथा वाचन में विभिन्न शिव अवतार की कथाओं के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग रूद्र संहिता के अंतर्गत भगवान के रामेश्वरम धाम विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग कथाओं के माध्यम से आशुतोष शिव में प्रीति जगाने वाले संसार के रक्षक सरपंच सत्य की कथा के अंतर्गत यह समझने का प्रयास हुआ कि जीवन नश्वर है और मृत्यु अटल सत्य है अतः परमपिता परमेश्वर ने यदि यह जीवन दिया है तो इससे प्रसन्न होकर सब के साथ हिल मिलकर कल्याणकारी भावना के साथ इस जीवन की सुनहरे पलों को बताना चाहिए एवं अपने इस मानव जीवन को कृतार्थ करना चाहिए क्योंकि संसार एक दिन हम आप सभी को छोड़कर जाना पड़ेगा अतः मानव जीवन को सार्थक एवं मंगलमय बधाई परमात्मा शिव की कथा त्याग अध्यात्म एवं संस्कार से भरी हुई कथा का वाचन किया गया कथा में अपार जन समुदाय उपस्थित होकर कथा का संगीतमय आनंद ले रहे हैं