संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर वारासिवनी तहसीलदार और
नायब तहसीलदार को होगा नोटिस जारी
मोबाइल से जुड़कर कलेक्टर ने राजस्व महाभियान की समीक्षा की
बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा राजस्व महाभियान-2.0 के तहत पिछले 16 दिनों से लगातार समीक्षा कर रहे है। शुक्रवार को वे दौरे पर होने से मोबाइल से जुड़कर समीक्षा की। गुरुवार को नक्शा तरमीम में 8929 और इकेवायसी में 16936 की प्रगति हुई है। वारासिवनी तहसील में संतोषजनक कार्य नही होने पर उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, एसडीएम श्री गोपाल सोनी कलेक्टर सभागृह से तथा अन्य अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सीईओ सीएमओ भी जुड़े थे।