अभिलाषी विश्वविद्यालय चेल चौक का तीसरा दीक्षांत समारोह सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में विश्वविद्यालय की ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया विश्वविद्यालय की ओर से सतगुरु माता सुदीक्षा जी को आध्यात्मिक जागृति की दिशा में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया सदगुरु माताजी ने दीक्षांत समारोह में 455 डिग्री और डिप्लोमा वितरित किए जिनमें दो को पीएचडी और 11 को मेडल भी प्रदान किए समारोह को संबोधित करते हुए सतगुरु माता जी ने कहा जो शिक्षा छात्रों ने यहां प्राप्त की है उनका प्रकाश वह पूरे समाज में फैलाए उच्च शिक्षा की उपलब्धियों के साथ-साथ इंसान का व्यवहार भी नम्र होना चाहिए इससे पहले अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आर के अभिलाषी प्रो. डॉ ललित अभिलाषी एवं मैनेजमेंट ने सतगुरु माता जी का भव्य स्वागत किया
संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित
RELATED ARTICLES