HomeMost Popularसंत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ103 लोगों...

संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ103 लोगों ने किया रक्तदान

सागर । आज दिनांक 23 अप्रैल दिन रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन शास्त्री वार्ड में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जो सुबह 7:30 बजे ही डॉक्टर्स की टीम आ गई थी और सुबह 8:00 बजे रक्तदान शिविर चालू हुआ जो कि दो दोपहर 1:00 बजे तक चला इस रक्तदान शिविर में 103 रक्त दाताओं ने अपना ब्लड डोनेट किया जिसमें 73 भाई और 30 बहनों ने अपना ब्लड डोनेट किया । इस ब्लड डोनेशन में उद्घाटन डॉक्टर ज्योति चौहान सिविल सर्जन जिला हॉस्पिटल सागर, देहरादून से पधारे रविंद्र बदोली जी एवं नारायणदास निरंकारी जी ने किया ।
इस मौके पर डॉ एमके जैन ब्लड बैंक ऑफिसर, डॉक्टर दीपिका शुक्ला मेडिकल कॉलेज एवं उनके साथ आए हुए समस्त डॉ अखिलेश कुशवाहा, अजय राठोर, प्रियंका जैन, अनिल जैन, प्रीति जैन, भारती खरे, जालम सिंह, जगदीश सैनी, रूपनारायण रजक एवं मेडिकल कॉलेज के समस्त स्टूडेंट्स उपलब्ध रहें।
जानकारी देते हुए मीडिया सहायक सुनील कुमार मनवानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में देहरादून से पधारे रविंद्र बदोली ज्ञान प्रचारक । एवं विनीता बदोली जी ने सुबह 8:00 बजे फीता काटकर उद्घाटन किया । इस मौके पर रविंद्र भदौली जी ने फरमाया कि लगभग 37 सालों से संत निरंकारी मिशन रक्तदान डोनेशन कैंप आयोजन कर रहा है । इसमें 7585 रक्तदान शिविर लगाया जा चुके हैं जिसमें लगभग 12,47000 यूनिट रक्त कलेक्ट कर के हॉस्पिटलों को दिया गया है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का नाम सबसे ज्यादा रक्त दाताओं में गिनीज आफ बुक में भी दर्ज किया गया है । इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने फरमाया था कि रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए । क्योंकि जब कोई रक्त देता है तो किसी चार इंसानों को जीवन दान मिलता है । रक्त कहीं बाजार में नहीं उपलब्ध होता है रक्तदान करके ही हम अपना रक्त किसी के काम आए इस उद्देश्य से ही यह रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं । इस रक्तदान शिविर में उमेश त्रिपाठी जी सहायक आयुक्त राज्यकर सागर । एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी जी ने भी अपने विचार रखे । इस शिविर में सागर नगर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी भी आए और उन्होंने संत निरंकारी मंडल की प्रशंसा की और कहा यह निरंकारी मिशन हमेशा से ही रक्तदान शिविर का आयोजन करता है और सफाई अभियान भी चलाता है और भी अनेक सामाजिक कार्य कर रहा है हम निरंकारी मंडल की बहुत ही सराहनीय कर रहे हैं । कहीं कहीं देखा गया है कि 25 या 50 रक्त दाताओं को ही इकट्ठा करने में बहुत दिक्कत होती है। यहां तो 103 ब्लड डोनेट हो चुके हैं यह बहुत ही प्रशसनीय कार्य है और मैं सदैव इस सामाजिक संस्था को कभी भी किसी चीज की जरूरत होगी तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा। इस रक्तदान शिविर में सागर संयोजक एवं सागर जोन के जोनल इंचार्ज श्री नारायण दास निरंकारी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । एवं सभी का आभार व्यक्त किया । डॉक्टरों का सेवा दल के जितने भी भाई-बहन हैं उनका भी आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि यह जो कल जन जागृति रैली भी निकाली गई उसमें भी सभी ने भरपूर सहयोग दिया और रात भर से यहां तैयारी की निरंकारी भवन में और सुबह रक्तदान शिविरों की तैयारी की गई । सभी निरंकारी सेवादल का आभार व्यक्त किया । इस रक्तदान शिविर में मनोहर गंगवानी, शीतलदास निरंकारी, गुलाब निरंकारी क्षेत्रीय संचालक निरंकारी सेवादल के महात्माओं में नाथूराम चौरसिया, डॉ भरत पटेल, आशीष गंगवानी, राहुल आडवाणी, शिक्षक महात्मा सुनील गंगवानी, सहायक शिक्षक विजय निरंकारी, सुनील मनवानी, शंकर मोटवानी, सुरेश मोहानी वरिष्ठ पत्रकार राजेश मनवानी, विनोद, विजय गोलवानी, राकेश कटारिया, दीपक गंगवानी, अनिल गंगवानी एवं अन्य सेवा दल के सभी महात्माओं ने इस रक्तदान शिविर में सहयोग दिया । उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं
इस रक्तदान शिविर में निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बच्चों ने भी बहुत ही सहयोग दिया जिसमें मुख्य रूप से कृतिका गंगवानी, स्वाति गंगवानी, नम्रता बजाज, प्रियंका जसवानी, डिंपल मोटवानी, सुदीक्षा माखीजा, सुदीक्षा जसवानी, राहुल गंगवानी, अजय राय, खुशी नागवानी, ट्विंकल मोटवानी, हिमांशी सचदेव आदि बच्चों ने भी सहयोग दिया एवं इन बच्चों ने बहुत ही सुंदर निरंकारी डोनेशन रक्तदान कैंप के ऊपर से प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । जिसकी भी आदरणीय सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी ने बहुत ही तारीफ की एवं इन बच्चों को आशीर्वाद भी दिया।
डॉ एमके जैन ने कहा कि यहां संत निरंकारी मंडल का जो यह रक्तदान शिविर है इसमें बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई । यहां पर कि जैसे ही रक्तदाता आ रहा है तो सबसे पहले उसको नाश्ता के रूप में पराठे दही और मीठी ब्रेड खिलाने के बाद ब्लड डोनेट कर रहे हैं। उनके बाद उनको फ्रूटी और मोसंबी का जूस पिलाया गया। यहां पर आकर जो आप लोगों ने व्यवस्था की है बहुत ही सराहनीय है। और आप लोगों ने हमारा बहुत ही सहयोग भी किया जो कि अच्छा लगा और यहां की व्यवस्था और आपके जो सेवादल के भाई-बहन हैं बहुत ही सुंदर रूप से सेवा की यह सराहनीय कार्य है हमें यहां आकर बहुत अच्छा लगा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular