कटंगी नगर में सेन समाज के द्वारा संत श्री शिरोमणी सेन महाराज की जयंती मनाई गई इस अवसर पर गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित हुए साथ ही पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कटंगी मेष देशमुख, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा कटंगी वरुण देशमुख, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत, ट्विंकल
वाघमारे ,शुभम पटले ,सेन समाज ब्लॉक अध्यक्ष एन पी शेन्डे, ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष सुधीर श्रीवास, ब्लॉक उपाध्यक्ष उमाशंकर लांजेवार, राधेश्याम कड़वे ,प्रशांत नागमोते, रमेश सेनभक्त ,राजू कड़वे, विकास नागमोते, डिलेश पगाडे, महेंद्र चौधरी, प्रफुल्ल तैयकर, शुभम सेनभक्त, फूलचंद कड़वे ,पारस चावके, अंचल नागमोते, कृष्णा भाकरे, राजेश अनकर, जागेश्वर कड़वे ,सुरेंद्र उरकुडे, राजेंद्र कड़वे, विजय उरकुडे, संभव श्रीवास, सखाराम वाटकर ,विनेश नागमोते, तेजराम फुलबांधे, पूनमचंद नागमोते, जीवन लाल पगाड़े, डेलीराम पगाड़े, सुभाष नागमोते एवं समस्त सामाजिक बंधु एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
गौरव जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य, सद्भावना व अहिंसा से जुड़े महाराज जी के संदेश लोगों का सदा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
- धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर सर्व समाज के कल्याण पर आधारित उनकी शिक्षाएं सदैव मानवता का पथ प्रदर्शन करती रहेंगी। श्री सेन जी महाराज के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस दौरान श्री पारधी जी ने सेन समाज द्वारा मिले आदर भाव और सम्मान के लिए समिति एवं सेन समाज का आभारी रहने की बात कही। इस अवसर पर श्री सेन संघठन के पदाधिकारी, प्रतिनिधिगण और सभी सेन समाज के पारिवारिक जन उपस्थित रहे
#सेन_जयंती #Katangi
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Madhya Pradesh J.P.Nadda Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Muralidhar Rao Shivprakash Ajay Jamwal हितानन्द शर्मा Jansampark Madhya Pradesh BJYM MadhyaPradesh PRO Jansampark Balaghat Collector Balaghat