HomeMost Popularसंसदीय क्षेत्र(बालाघाट-सिवनी) 18वीं लोकसभा निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न

संसदीय क्षेत्र(बालाघाट-सिवनी) 18वीं लोकसभा निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न

  1. संसदीय क्षेत्र(बालाघाट-सिवनी) 18वीं लोकसभा निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न

विजेता प्रत्‍याशी को 712660 मत प्राप्‍त हुये

निकटतम प्रतिद्वंदी को 538148 मत मिले

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18वीं लोकसभा गठन के लिये आयोजित निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से स्‍थानीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में बनाये गए मतगणना स्‍थल पर सम्‍पन्‍न हुई। मतगणना प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार सुबह 5 बजे जिला निर्वाचन व रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त प्रेक्षकों श्री शुभकरण सिंह और श्री बसीर अहमद खान के निर्देशन में की गई। रेंडमाईजेशन के बाद आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र के स्‍ट्रांग रूम राजनीतिक दलों की मौजूदगी में खोले गये। इसके पश्‍चात डाक मतपत्रों की शार्टिंग की गई। वहीं आयोग द्वारा तय समय के अनुसार 8 बजे डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ हुई। साथ ही ईव्‍हीएम मशीन के 6 विधानसभाओं के स्‍ट्रांग रूम राजनीतिक दलों और निर्वाचन प्रेक्षकों की निगरानी में खोलने के पश्‍चात मतगणना सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हुई। लगभग 6:30 बजे संसदीय क्षेत्र बालाघाट-सिवनी की मतगणना सम्‍पन्‍न हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विजेता प्रत्‍याशी भाजपा की श्रीमती भारती पारधी को 712660 और निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्री सम्राट अशोक सिंह सरसवार को 580148 मत प्राप्‍त हुये। इस तरह भाजपा की अभ्‍यर्थी श्रीमती भारती पारधी ने बालाघाट संसदीय सीट के लोकसभा निर्वाचन में 174512 मतों से जीत हासिल की।

 

विजेता प्रत्‍याशी को सबसे अधिक मत सिवनी विधानसभा में और निकटतम प्रत्‍याशी को बैहर विधानसभा में

 

विजेता प्रत्‍याशी श्रीमती भारती पारधी को सबसे अधिक मत सिवनी विधानसभा से प्राप्‍त हुये है। इसमें उन्‍हें 118587 मत प्राप्‍त हुये है। इसी तरह बरघाट विधानसभा में 102869, लांजी विधानसभा में 89436, बालाघाट विधानसभा में 84576, परसवाड़ा विधानसभा से 82166, बैहर विधानसभा से 80456 और वारासिवनी से 75925 व कटंगी विधानसभा से 75924 मत प्राप्‍त हुये है। इसी तरह कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सम्राट सिंह सरसवार को बैहर विधानसभा में सबसे अधिक मत 77116 मत प्राप्‍त हुये। लांजी विधानसभा में 75503, बरघाट विधानसभा से 72472, बालाघाट विधानसभा से 69148, परसवाड़ा विधानसभा से 65770, कटंगी विधानसभा से 61053, सिवनी में 59885 और वारासिवनी विधानसभा में 55386 मत प्राप्‍त हुये।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में बसपा के प्रत्‍याशी श्री कंकर मुंजारे को बैहर विधानसभा में 3721, लांजी में 6146, परसवाड़ा में 10967, बालाघाट में 10735, वारासिवनी में 10095, कटंगी में 6216, बरघाट में 2902 तथा सिवनी में 2101 मत प्राप्‍त हुये। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री नंदलाल उइके को बैहर विधानसभा में 3177, लांजी में 1019, परसवाड़ा में 1259, बालाघाट में 556, वारासिवनी में 582, कटंगी में 643, बरघाट में 1161 तथा सिवनी में 3941 मत प्राप्‍त हुये। भारती शक्ति चेतना पार्टी प्रियंका संजय भंडारकर को बैहर विधानसभा में 375, लांजी में 573, परसवाड़ा में 588, बालाघाट में 265, वारासिवनी में 350, कटंगी में 226, बरघाट में 249 तथा सिवनी में 280 मत प्राप्‍त हुये। पीपुल्‍स पार्टी ऑफ इंडिया के श्री डीएल मानेश्‍वर को बैहर विधानसभा में 1782, लांजी में 1153, परसवाड़ा में 1437, बालाघाट में 1209, वारासिवनी में 1377, कटंगी में 1029, बरघाट में 1447 और सिवनी विधानसभा में 560 मत प्राप्‍त हुये। राष्‍ट्रवादी भारत पार्टी के श्री मोहन राउत को बैहर विधानसभा में 606, लांजी में 553, परसवाड़ा में 448, बालाघाट में 252, वारासिवनी में 353, कटंगी में 346, बरघाट में 422 और सिवनी में 557 मत प्राप्‍त हुये।

 

इसी तरह मप्र जनविकास पार्टी के अधिवक्‍ता सत्‍यप्रकाश शुल्‍के (लोधी) को बैहर विधानसभा में 378, लांजी में 305, परसवाड़ा में 236, बालाघाट में 135, वारासिवनी में 156, कटंगी में 169, बरघाट में 216 तथा सिवनी में 334 मत प्राप्‍त हुये। निर्दलीय प्रत्‍याशियों में श्री दिलीप छाबड़ा को बैहर विधानसभा में 358, लांजी में 249, परसवाड़ा में 246, बालाघाट में 131, वारासिवनी में 139, कटंगी में 127, बरघाट में 222 और सिवनी में 261 मत प्राप्‍त हुये। निर्दलीय प्रत्‍याशी श्री धनेश्‍वर देव पवार बनवारी सेठ को बैहर विधानसभा में 665, लांजी में 778, परसवाड़ा में 711, बालाघाट में 578, वारासिवनी में 679, कटंगी में 642, बरघाट में 2279 और सिवनी में 853 मत प्राप्‍त हुये। निर्दलीय प्रत्‍याशी श्री भुवनसिंह कोराम को बैहर विधानसभा में 3989, लांजी में 1735, परसवाड़ा में 2195, बालाघाट में 1525, वारासिवनी में 1048, कटंगी में 1043, बरघाट में 767 और सिवनी में 726 मत प्राप्‍त हुये। निर्दलीय प्रत्‍याशी श्री महादेव नागदेवे को बैहर विधानसभा में 1522, लांजी में 1158, परसवाड़ा में 862, बालाघाट में 496, वारासिवनी में 613, कटंगी में 585, बरघाट में 945 और सिवनी में 1000 मत प्राप्‍त हुये। निर्दलीय प्रत्‍याशी श्री राजकुमार नागेश्‍वर को बैहर विधानसभा में 1223, लांजी में 1103, परसवाड़ा में 811, बालाघाट में 560, वारासिवनी में 475, कटंगी में 521, बरघाट में 989 और सिवनी में 1041 मत प्राप्‍त हुये।

 

13 प्रत्‍याशियों को इस तरह प्राप्‍त हुये मत

 

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत डाक मतपत्रों सहित कंकर मुजारे को कुल मत 53134, भारती पारधी को 712660, सम्राट अशोक सिंह सरसवार को 538148, नंदलाल उइके को 12422, प्रियंका संजय भंडारकर को 2926, डीएल मानेश्‍वर को 10017, मोहन राउत को 3542, अधिवक्‍ता सत्‍यप्रकाश उइके को 1932, दिलीप छाबड़ा को 1750, धानेश्‍वर देव पवार बनवारी सेठ को 7245, भुवन सिंह कोराम को 13074, महादेव नागदेवे को 7192, राजकुमार नागेश्‍वर को 6728 मत प्राप्‍त हुये ।

विजेता को दिया प्रमाण पत्र, आरओ ने की घोषणा

लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा लगभग शाम 7:30 बजे की गई। इसके पश्‍चात विजेता प्रत्‍याशी भाजपा की श्रीमती भारती पारधी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular