HomeMost Popular*सड़कों पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क असमंजस में राहगीर हो रहे...

*सड़कों पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क असमंजस में राहगीर हो रहे परेशान बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल*

*सड़कों पर गडढे या गडढो मे सडक आसमंजस मे राहगीर हो रहे परेशानए बच्चे नहीं जा पा रहे स्कुल*
*बरसात के पूर्व नहीं बनी सड़क तो होगा उग्र आंदोलन. पाथरगांव ग्रामीण*
लांजी। जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम रमपुरा मे स्थित मुख्य मार्ग से पाथरगांव पहुंच मार्ग कि सड़क जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग आधा किलोमीटर की सडक पिछले 10 वर्षो से खस्ताहाल होने से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में इस मार्ग से आवागमन खतरे से खाली नहीं है। राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को इस सड़क से आने जाने में परेशानी होती है। क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग शासन प्रशासन से की है और बताया कि हमारे द्वारा जनपद सदस्य गणेश नारनौरे एवं जिला पंचायत सदस्य मनिषा धारणे व ग्राम प्रधान को इस विषय पर हमारे द्वारा अनेकों बार अवगत कराया गया लेकिन इनके द्वारा हमारी बातों को अनसुनी कर दि गई जब इनके द्वारा कुछ नहीं किया गया तोें इस समस्या को क्षेत्रिय विधायक सुश्री हिना कावरे तक भी ग्रामीणांे ने पहूंचाया जिसपर क्षेत्रिय विधायक हिना कावरे के द्वारा कहा गया िकइस रोड कि समस्या आपने मुझ तक पहूंचायी है जिसे हमारे द्वारा पूर्ण किया जायेंगा। ग्राम रमपुरा से छात्र.छात्राए शिक्षा ग्रहण करने हेतू ग्राम पाथरगांव मे स्थित हाईस्कुल आना पडता है और उस बीच इस खस्ता हालत रोड को गिरते पडते पार करते हुए हाईस्कुल तक कठिन परिस्थीतियों मे बारिस के समय पहूंचकर शिक्षा ग्रहण करते है इसी मार्ग से व्यापारी अपना व्यापार करने हेतू अपना सामान लेकर लांजी मुख्यालय कि ओर बारिस के मौसम में कठिनाईयों का सामना करते हुए पहूंच पाते है अगर दूसरे मार्ग से लांजी मुख्यालय जाना होता है तो ग्रामीणों को 05 किलोमीटर का लम्बा सफर तय करकर मुख्यालय पहूंचना पडता है जहंा एक ओर सरकार बडे.बडे वादे करती है कि ग्राम को जोडने वाली सडके बनाई जाए दूसरी ओर सरकार के वादों पर पानी फेरते हुए ग्रामीणों को कठिन परिस्थीतियों का सामना करना पड रहा र्है । जिसपर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से यह मांग कि है कि बरसात से पूर्व अगर इस रोड को नही बनाया गया तो हमारे द्वारा इसी रोड पर बैठकर क्षेत्रिय विधायक के खिलाफ धरणा प्रर्दशन किया जायेंगा।

*दुपहिया वाहन चालकों को होती मुसीबत*
रास्ते में हो रहे गड््ढों से दोपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल भरा होता है। कीचड़ के कारण आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय आनेण्जाने वाले तथा वाहन चालकों के साथ हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। सड़क की समस्या से स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

*गांवों की डगर नहीं आसानएए दशकों बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क . ग्रामीणों को हो रही मुश्किल*

ग्राम पाथरगांव के बाशिंदे दशकों से पक्की राह की बाट जोह रहे हैं। दशकों से पक्की सड़क की ग्रामीणों की यह मांग दरकिनार हो रही है। ग्रामीणों की इस मांग के प्रति ना जनप्रतिनिधि गंभीर हैं और ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। नतीजतन ग्रामीणों को कच्चे रास्ते से हो रही परेशानी को मजबूरन झेलना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण इस मांग के पूरा नहीं होने से परेशान हैं। उनका कहना है कि कई जनप्रतिनिधि आए और चले गएए लेकिन किसी ने सड़क निर्माण के प्रति रुचि नहीं दर्शाई। ऐसे में उन्हें कच्चे रास्ते से मुसीबत झेलनी पड़ रही है।

*नहीं पड़ती जिम्मेदारों की नजर*

ग्रामीणाों ने बताया कि आज तक हम लोंगो की समस्या पर किसी जिम्मेदार जन प्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। वोट के समय नेता जी आते हैंए रास्ता बनवाने की बात करते हैंए विकास की बात करते हैंए वोट लेते हैं फिर उनके दर्शन नहीं होतेए जिसके बाद हम ग्रामीण अपने आपको ठगा सा महसूस करते हैं।
रमपुरा के रास्ते पर भारी बदहाली सड़क न होने से ग्रामीणों को होती है परेशानीए बारिश के दिनों में कीचड़ से भर जाता है रास्ता जिला पंचायत सदस्य मनिषा धारणे के द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व रमपुरा एवं पाथरगांव के ग्रामीण रोड कि समस्या को लेकर मुझे अवगत कराया गया था जिस पर मेरे द्वारा क्षेत्रिय विधायक सुश्री हिना कावरे से चर्चा कर रोड के विषय मे बताया गया तब विधायक के द्वारा रोड बनाने का आश्वासन दिया गया ग्रामीणों का कहना सही है रमपुरा से पाथरगांव पहूंच मार्ग कुछ हिस्सों मे कच्चे होने के कारण बारिस के दिनोें मे रोड पर किचड भर जाता है जिससे ग्रामीणों को आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है और सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों के स्कुल जाने मे होती है किचड होने से उनके कपडे गंदे हो जाते है जिसकों देखते हुए मेरे द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सी ई ओ से इस विषय पर चर्चा कि जायेंगी और मेरी पूरी कोशिश रहेंगी कि इस वर्ष इस रोड का मैं निर्माण करा सकु । इस मांग को लेकर ईमला बाई राउत, दुर्योधन ऐडे, पुनम चंद ऐडे, मुकेश राउत , विमल ऐडे, विक्की ऐडे, महेन्द्र रणदिवें, छोटु नवखरे, गोविंद महेश्वरे, राजकुमार भालाधरे, महेश धारणे ये रहे उपस्थीत ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular