सड़क दुर्घटना पीडित परिवार को देशमुख जी के मदद से मिला मुआवजा
वारासिवनी। नगरपालिका परिषद वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 2 निवासी आरा मिल श्रमिक स्वर्गीय उमा नंदा की अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में 20 जून 21 को मृत्यु गयी थी दिवंगत उमा नंदा परिवार के लिए आजीविका कमाने वाले मुखिया थे। उनकी असमय मृत्यु से परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। दिवंगत श्री नदा की विधवा श्रीमती रमाबाई नया ने अपनी व्यथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम के डी देशमुख को सुनाई। जिस पर श्री देशमुख द्वारा कलेक्टर बालाघाट से दिवगत के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गयी थी।
श्री देशमुख की मांग पर दिवंगत श्री नंदा की पत्नी को शासकीय योजना अनुसार 15 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत हुई है। श्री देशमुख ने बताया कि पीडिता
को सम्बल योजना और कल्याणी पेंशन योजना का लाभ भी दिलाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने संकट के समय मदद पहुंचाने के लिए प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट