सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत
देवरनियाँ ।भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम- घंघोरा पिपरिया निवासी प्रमोद सागर (24) पुत्र छोटेलाल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । बता दे प्रमोद सागर ड्राइविंग का कार्य करते थे । जोकि प्रमोद सागर रामपुर के एक ट्रांसपोर्ट की वर्षों से गाड़ी चला रहे थे । बताया गया प्रमोद सागर एक दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट रामपुर से UP 22 AT 3033 ट्रक लेकर जिला सीतापुर जा रहे थे ।
ट्रक कंडक्टर जुनेद अली ने बताया ट्रक को प्रमोद सागर चला रहे थे । पुणे सीतापुर से माल लोड कर लाना था । ट्रक कंडक्टर जुनेद अली ने बताया डिस्ट्रिक्ट सीतापुर के ग्राम कमलापुर के समीप पहुंचे थे । उस समय कंडक्टर जुनेद अली ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर सो रहा था । उसने बताया चालक प्रमोद सागर ने एक होटल के समीप गाड़ी को रुक कर मुझे उठाया । और उन्होंने कहा जुनेद अली तुम चाय बनाने को बुल दो । कितने पर ट्रक चालक प्रमोद सागर कुंदा लेकर ट्रक के टायरों में फंसी घटिया निकालने लगे ।
अचानक रोड वाली साइट से आ रहे अज्ञात वाहन ने चालक प्रमोद सागर को जबरदस्त टक्कर मार दी जो गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए । कंडक्टर जुनेद अली ने बताया आनन-फानन में उपस्थित लोगों की मदद से ट्रक चालक को निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर ट्रांसपोर्ट मालिक कयूम अली मौके पर पहुंच गए।। जिन्होंने सूचना चालक के परिजनों को दी । उन्होंने बताया परिजनों के मुताबिक चालक के सव को बरेली लाया गया । जिसका भोजीपुरा थाने से पंचनामा भर बरेली पोस्टमार्टम को भेजा गया । सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान नरेंद्र कश्यप उर्फ सनी ने हुए हादसे में जमकर किया सहयोग । ग्राम प्रधान ने मानवता का दिया संदेश। मृतक की एक बहन और एक भाई है । जो कि तीनों बहन भाइयों में मृतक सबसे छोटा था । मृतक के पिता शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति हैं। जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। मृतक के पिता रो रो कर कह रहे थे कि मेरा तो सहारा ही चला गया ।पूरे परिवार की जिम्मेदारी मेरे इसी पुत्र के कांधे पर थी । मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।