HomeMost Popularसड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

जनपद बरेली मीरगंज _ यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व उसके पालन के लिए सतर्क रहने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान इन दिनों चलाया जा रहा है। आज राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यातायात प्रभारी रामपुर सुमित कुमार के द्वारा महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं व अन्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने सभी को यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने दुर्घटनाओं के कारण वे उनसे बचाव पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं का कारण जल्दबाजी , मादक पदार्थों का सेवन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, हेलमेट ना पहनना, सीट बेल्ट न लगाना एवम जगह-जगह लगे सड़क सुरक्षा चिन्हों की अनदेखी करना है। उन्होंने बताया कि सजग रहकर ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ पारुल जैन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी रत्नाकर दुबे के द्वारा सुमित कुमार का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में विजय बहादुर सिंह बिष्ट, एवं विनय पटेल भी मौजूद रहे।

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular