HomeMost Popularसड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सूचना विभाग के द्वारा...

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सूचना विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया

सीतापुर दिनांक 09 जून 2022

 

 

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सूचना विभाग द्वारा लोगों को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में होर्डिंग स्थापना, पम्पलेट का वितरण कराये जाने के साथ-साथ एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। आज गुरूवार को एल0ई0डी0 वीडियो वैन द्वारा लालबाग चौराहा, कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड, बहुगुणा चौराहा तथा ऑख अस्पताल चौराहा, निकट सरोजनी वाटिका, सीतापुर सहित शहर के विभिन्न स्थलों पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन का संचालन कर लोगों को जागरूक किया गया। जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने लोगों को हैण्डबिल वितरित किये एवं जागरूक करते हुये पैदल चलने वालों से अपील की कि हमेशा सड़क पर बायीं ओर चले, स्टॉप लाइन पर रूकें व जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें, स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़ें व उतरें, उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े। वाहन चालकों को अवगत कराया गया कि सिग्नल पर लाल बत्ती देखकर रूकें व हरी बत्ती देखकर सड़क पार करें, दोपहिया वाहन चालक एवं सवारी हेलमेट अवश्य पहनें तथा चौपहिया वाहन चालक और सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग करें। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलानें, सड़क पर स्टंट न करने, ओवर स्पीडिंग न करनें, गलत लेन में न चलनें एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बान न करने हेतु भी प्रेरित किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular