नाबालिक बच्चो को बताए यातायात के नियम
===============
पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देशन में संपूर्ण जिले में सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत लोगो में अनेक प्रकार से यातायात के प्रति जागरूकता प्रदान की जा रही है,चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक पोस्टर आदि जागरूकता रैली आदि अनेक माध्यम से लोगो को सड़क यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है,
की लोग क्या क्या सावधानी बरते अथवा किन किन बातों का ध्यान रखे ,इसी उद्देश्य से आज स्कूली बच्चो को सड़क सुरक्षा नियम समझाने हेतु थाना प्रभारी रूपझर के मार्गदर्शन में उकवा चौकी प्रभारी अर्जुन सेमलिया द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल उकवा पहुंच कर बच्चो से संवाद कर उन्हे अनेक प्रकार के सड़को के नियम और इन नियमों का उल्लंघन करने पर होनी वाले जुर्माने एवं सजा के बारे में बच्चो को जानकारी प्रदान की गई, जहां बताया गया की नाबालिक बच्चो द्वारा दुर्घटना कारित करने पर 25000 से अधिक के आर्थिक जुर्माने के साथ माता पिता पर भी पुलिसिया कार्यवाही की जा सकती है,इसलिए नाबालिक बच्चे स्कूल अथवा कोचिंग जाते समय दोपहिया वाहन का प्रयोग न करे,और रेसर बाईक चला कर कोलाहल फैलाने वाले पर भी आर्थिक दंड के साथ सजा का प्रावधान है,इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य राजेंद्र भटेरे ने भी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में बच्चो के मध्य ऐसे ही पहुंच कर उन्हे जागरूक करने का आग्रह किया गया, साथ ही समय समय पर ऐसी कार्यशाला आयोजित करने से निश्चित ही स्कूली बच्चो में सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति गंभीरता आएगी, संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी एवं सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जेम्स बारीक ने किया ,कार्यक्रम में सस्था के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र श्रीवास, डीएल ठाकरे, एमडी ठाकरे, टीके बिसेन,कपिल मेश्राम,रेखा मेश्राम,सुनीता अड़में, कांता गजभिए,ललिता डोंगरे, बि शरणागत,पूजा चौधरी,ज्योति डोंगरे,दीपाली एडे,महिमा राहंगडाले,कविता मेश्राम,आदि के साथ साथ पुलिस चौकी उकवा के समस्त जवान जिसमे मुख्य रूप से आरक्षक अभिलाख लोधी, आर.सचिन रंगारे, आर.मनोज राठौर, आर.अनुज सिंग उपस्थित थे