हटा थाना क्षेत्र की घटना, वाहन को मारी टक्कर
दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई वही 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर विभागीय अधिकारियों ने शोक जताया है। प्राप्त जानकारी अनुसार हटा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी वाहन क्रमांक एमपी 19 सीए 1635 से हटा दमोह मार्ग पर स्थित एक ढाबे पर देर रात खाना खाने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय एसबीएन कॉलेज के समीप उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल ही वाहन में सवार सभी घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल हटा और वहां से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में आरक्षक पद पर पदस्थ राजीव शुक्ला निवासी ग्राम चंदेरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ व आरक्षक नरेश अहिरवार निवासी राजा बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर को गंभीर घायल होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं घटना में 3 अन्य जिसमे आरक्षक विमलेश, सेवानिवृत्त आरक्षक शशांक डब्बू गर्ग व एक अन्य राजेंद्र शुक्ला भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
क्षतिग्रस्त अवस्था में नाले में मिला वाहन
पुलिस कर्मियों का वाहन किस तरह से दुर्घटना का शिकार हुआ है अभी स्पष्ट नहीं है, प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा है कि उनका वाहन किसी अन्य वाहन से टकराकर सड़क किनारे नाली में जा गिरा था और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 3 घायल
RELATED ARTICLES