HomeMost Popularसड़क हादसे मे आशा वर्कर की मौत पर रिछा सीएचसी मे हुई...

सड़क हादसे मे आशा वर्कर की मौत पर रिछा सीएचसी मे हुई शोक सभा।

सड़क हादसे मे आशा वर्कर की मौत पर रिछा सीएचसी मे हुई शोक सभा।
आशा-संगनी संगठन व महकमे से आर्थिक सहायता की घोषणा।
दिवेश कुमार की रिपोर्ट

देवरनियां। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिछा से जुडी आशा वर्कर की मंगलवार को सडक हादसे मे मौत के बाद बुधवार को सीएचसी पर शोकसभा आयोजित कर आर्थिक सहायता करने की घोषणा की गयी।
मंगलवार को भाई की मंडप के लिए मायके के गांव बकैनिया स्वाले आई गांव गुलडिया मोहम्मद हुसैन की आशा वर्कर को वैन से सामान लेने जाते वक्त रिछा-जहानाबाद मार्ग पर कुन्डराकोठी के पास एक बेकाबू टैंकर ने वैन को रौंद दिया था,जिसमे आशा वर्कर चम्पा देवी उर्फ शकुन्तला देवी (36) की मौत हो गयी थी। जबकि गम्भीर रुप से घायल उसके भय्या-भाभी अस्पताल मे भर्ती हैं।
आशा वर्कर चम्पा देवी उर्फ शकुन्तला की मौत के बाद बुधवार को सीएचसी रिछा मे शोकसभा हुई,जिसमें आशा व संगनियों व डाक्टर ने दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर उपस्थित आशा-संगनियो को सम्बोधित करते हुए सीएचसी प्रभारी डाक्टर आर के वर्मा ने कहा, कि वह विभाग की तरफ से जो भी सहायता होगी,मिरतक आशा वर्कर के परिवार के लिए करेगे।इसके अलावा निजि आर्थिक सहायता भी की जाएगी। आशा-संगनी संघ की अध्यक्ष सुधा शर्मा ने कहा,कि हम भी मिरतक आशा वर्कर के लिए आर्थिक सहायता करेगें।
इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डाक्टर आर के वर्मा के अलावा, डाक्टर जलीस,बीसीपीएम हसीब अहमद, हजारीलाल, आशा-संगनी संघ अध्यक्ष सुधा शर्मा, प्रीति गंगवार, कांती,सावित्री,ममता कमलेश,माया,मीना सक्सेना, तुलसा,नाजमीनारा, कमला आदि आशाएं एंव संगनी मौजूद रही।
फोटो— सीएचसी मे शोकसभा के दौरान मौजूद आशा-संगनी व अन्य।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular