सदभावना पदयात्रा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में टीम इंजी. प्रशांत भाऊ के द्वारा आज भव्य कार्यक्रम
सुशील उचबगले
*तिरोड़ी बालाघाट*
कटंगी विधानसभा के युवा नेता एवं समाजसेवी इंजी. प्रशांत भाऊ के द्वारा विगत वर्ष 2 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र मे 500 कि.मी. “सदभावना पदयात्रा” कर नया इतिहास रचा था।*
*इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में आपसी सदभाव,भाईचारा और जन समस्याओं को जानना था। युवा नेता ने लगातार 19 दिनों तक अपनी टीम के साथ कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव की पदयात्रा कर जन जन में आपसी सदभाव और भाईचारा कायम करने की पहल की एवं ग्रामीण जनों से सिधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जानने और उसके निराकरण का प्रयास किया। इस यात्रा के दौरान सद्भावना पदयाञा को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला..!
आज सदभावना पदयात्रा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर इंजि प्रशांत भाऊ टीम के द्वारा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी मे मेश्राम निवास में “मिलन समारोह” दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में विघानसभा क्षेञ से भाऊ के सर्मथक भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे..!*