सागर / नारी सशक्तिकरण और सम्मान की दिशा में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्येक महिला को 15 सौ रुपए की सम्मान निधि व 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ तथा 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ देने के संकल्प पूरा करने के लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सदर केन्ट क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्र. चार के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के निर्देशन में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए जा रहें हैं। इसी क्रम में कांग्रेसजनों ने मंगलवार को भी सदर केन्ट क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की मंशा से अवगत कराया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरैशी,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, रवि उमाहिया, सौरभ चौकसे, रिक्की गुप्ता, शानू मंसूरी,अक्षत कोठारी, समीर मकरानी, दीपक कुर्मी, सलमान खान,सत्यम सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
सदर ब्लॉक कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए
RELATED ARTICLES