सागर / नारी सशक्तिकरण और सम्मान की दिशा में कांग्रेस द्वारा प्रत्येक महिला को 15 सौ रुपए की सम्मान निधि व 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ तथा 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ देने के संकल्प पूरा करने के लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सदर केन्ट क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्र.चार के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्यातिथ्य में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाने की शुरुआत की गई। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की मंशा से अवगत कराते हुये कहा कि प्रदेश की हर नारी आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और सम्मान के साथ अपना जीवन यापन करें। प्रत्येक महिला को 15 सौ रुपए प्रतिमाह सम्मान निधि, 500 रु में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट मुफ्त व 200 यूनिट आधे दाम में बिजली देने का संकल्प व्यक्त कर महिलाओं के प्रति अपनी मंशा और सम्मान को स्पष्ट किया है। सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही उक्त योजनाओ का लाभ उठाने के लिए सदर अस्पताल सदर केन्ट क्षेत्र की सभी महिलाओं से प्राथमिकता से फार्म भरवाये जाना हैं। तथा मध्य प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील तोमर,रवि उमाहिया, कुन्दन जाट,अशरफ खान,अभिषेक पाठक, एम.आई खान, गोपाल तिवारी, मुह. मतीन मकरानी,समीर मकरानी,तुलसी राम मिश्रा,नियाज अहमद, राजेश श्रीवास, शहबाज कुरेशी, फैसल कुरेशी, सन्दीप चौधरी, दीपक कुर्मी आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।
सदर ब्लॉक में हुई नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने की शुरुआत
RELATED ARTICLES