सपा नेता समेत तीन युवकों पर गौकशी कराने व तमंचा के बल पर धमकी देकर रुपये लूटने का आरोप।
:-दलित ने मामले की शिकायत कप्तान से की है।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक दलित व्यक्ति ने गांव के ही तीन लोगों समेत आधा दर्जन लोगों पर गांव के जंगल में गौकशी करने का आरोप लगाकर मारपीट कर जेव से रुपये लूटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एस एस पी से मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कनमन निवासी दलित व्यक्ति बीरवल ने एस एस पी वरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एक शिकायत पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है। जिसमें पीडित दलित ने अपने गांव के ही सपा नेता जावेद अंसारी समेत तीन को नामद कर आधा दर्जन लोगों पर गांव के वाहर जंगल में गौकशी करवाने का आरोप लगाया है। दलित का आरोप है,कि एक सप्ताह पूर्व वह अपने घर पर रात्रि दस वजे छत पर सो रहा था। अचानक घर के पीछे नहर के रास्ते पर एक गाय को ले जाते हुए कुछ लोग दिखाई दिये।जिस पर टार्च की रोशनी लगाने पर देखा कि गांव का सपा नेता जावेद गाय को ले जा रहे लोगों के पीछे पीछे जा रहा था। टार्च की रोशनी लगाने पर दलित व्यक्ति ने गाय ले जा रहे लोगों से रुकने को कहा तो जावेद, तिलकराज,वन्टू ने दलित व्यक्ति को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी,और कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो तुम्हें गांव से भगा देंगे। वहीं पीड़ित का आरोप यह भी है,कि उसकी जेव में रखे एक हजार रुपये भी दबंगों ने जबरन छीन लिये। उल्लेखनीय है,कि दलित का आरोप है,कि सपा नेता दस वर्ष पूर्व एक वसपा नेता को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में जेल भी जा चुका है।
“””मेरे राजनीतिक विरोधी लोगे मेरी छबी धोमिल करना चहाते है।मेरे ऊपर लगायेगे सभी अरोग निराधार है ।जावेद अन्सारी सपा नेता”””