HomeMost Popular# सबसे कम उम्र की सरपंच #

# सबसे कम उम्र की सरपंच #

 सबसे कम उम्र की सरपंच बनी कुमारी निर्मला वल्के।

-पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम सामने आने के बाद बालाघाट के परसवाड़ा विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी से एक ऐसा चुनावी परिणाम सामने आया हैं जिसमें बीए द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई करने वाली छात्रा कुमारी निर्मला वल्के ने सरपंच का चुनाव जीता हैं। जिसने अपने पंचायत में 4 प्रत्याशियों के बीच यह जीत दर्ज कर सबसे कम उम्र की सरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया हैं।

पंचायत क्षेत्र में विकास करने के भाव के साथ प्रत्याशी बनी कुमारी निर्मला वल्के अभी पढ़ाई कर रही हैं। जिसकी उम्र 22 साल हैं और वह बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई की हैं। सेवाभावी व मृदु व्यवहार की छात्रा निर्मला को गांव के बड़े बुर्जुगों का ऐसा समर्थन मिला कि उसने सरपंच का चुनाव लड़ा और 4 प्रत्याशियों में जीत दर्ज कर ली। जिसे 411 मत प्राप्त हुये हैं। चूंकि यह जीत इसलिये भी खास हैं कि वह सबसे कम उम्र की हैं और ग्रामीणों ने गांव की सरकार के लिये उसे चुनाव जीताया हैं। चुनाव जीतने पर गांव के लोग उसके साथ आभार जताने के लिये घर-घर पहुंचें व डीजे के साउंड पर जमकर थिरके भी। नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि वह गांव में विकास करना चाहती हैं। इसी भाव के साथ उसने चुनाव लड़ा हैं।
निश्चित ही आदिवासी समाज से एक छात्रा का पढ़ाई की उम्र में गांव की बागडोर मिलना उस समाज व गांव की जागरूकता का ही हिस्सा कहा जा सकता हैं।

बाईट-नवनिर्वाचित सरपंच कुमारी निर्मला वल्के

*बालाघाट से जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular