मछरेहटा के गंगापुर गांव में समाप्त हुई समता सद्भावना संवाद यात्रा
मछरेहटा/सीतापुर
संंगतिन किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिचा सिंह के नेतृत्व मे सीतापुर के रस्यौरा से शुरु हुई समता सद्भावना संदेश यात्रा अपने तीसरे चरण मे मछरेहटा के गंगापुर गांव पहुंची । आसपास के गांवों की बहू-बेटियों बुजुर्गों नवयुवकों का हुजूम इसमे शामिल हुआ । रिचा सिंह ने बुजुर्गों का सम्मान बहू-बेटियों की सुरक्षा पढ़े लिखों को रोजगार और किसान- मजदूर को मजबूत करने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की । यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए रिचा सिंह ने गांवों मे मिले अपार जनसमर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस यात्रा में
मिश्रिख ब्लाक से, प्रकाश, सुरबाला,सकरून , गोल्डी, पिंटू,
व पिसावा, रामबेट, सुरेन्द्र, सुशीला,जगन्नाथ ,
खैराबाद ब्लाक से, उमेश ,सुरेश, सोनेश्री ,जशोदा ,कमला,बलबीर,व
मच्छरेहटा ब्लाक से ,राम देवी,राजेश,दीनदयाल,पप्पू,राजाराम,सरोजनी,संदीप, रामजीवन कुलदीप, हरिनाम् सिंह आदि लोग मौजूद रहे
समता सद्भावना यात्रा मछरेहटा ब्लाक के गंगापुर गांव में समाप्त हुए
RELATED ARTICLES