# समनापुर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन#
बालाघाट /समनापुर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन ग्राम समनापुर में हुआ जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत समनापुर से किया गया जिसमें शासकीय हाई स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे एक साथ कदम से कदम बढ़ा कर हाथों में आन बान शान के साथ तिरंगा लहरा रहे थे देशभक्ति के नारों के साथ हर एक कदम आगे बढ़ रहे थे वहीं डीजे की धुन में भी थिरकते होकर ग्राम से हर वार्ड ओं का भ्रमण कर देश भक्ति में लीन हर कोई झूमते नजर आए देश के आन बान शान के प्रतीक तिरंगा को हाथ में लेकर देश के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पूनम गणेश लीला रे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य श्रीमती सुजाता बागडे सीडी नागपुरे जनपद पंचायत के जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर शंकर दयाल बिसेन निरंजन लीला रे त्रिलोक चमक लीला रे शरद लांजेवर शंभू लीला रे सुनील बर्मन मुनेंद्र नागरे संजय लीला रे उत्सव लांजेवर एवं समस्त नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंच गण ग्रामीणों की उपस्थित थी