*समाजसेवी नम्रता उपाध्याय दीदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 111111/- का समर्पण*
बालाघाट जिले के तिरोडी में राम मंदिर समर्पण अभियान में तिरोड़ी खंड केंद्र से समाजसेवी नम्रता उपाध्याय दीदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 111111/- का समर्पण श्री राम मंदिर निर्माण के लिए गत वर्ष पूर्व समर्पण किया था
जिसमे श्रीराम मंदिर अयोध्या ट्रस्ट की ओर से प्रभु श्री रामचंद्र जी का छायाचित्र भेट किया गया जो की आज
विजय पटले जी विभाग संयोजक गौ सेवा प्रमुख
दशरथ भगत जी जिला सेवा प्रमुख तिरोड़ी खंड शारीरिक प्रमुख अनिल पटेल जी अविनाश देशमुख प्रत्यूष दुबे ज्ञानीराम राहंगडाले पंकज श्रीवास इनके द्वारा श्री रामजी की छाया चित्र भेट देते समय
समाजसेवी नम्रता उपाध्याय जी के उपस्थित ना होने पर उनके भाई हितेश रावल जी को अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्ट से भेजे गए राम जी के छायाचित्र को प्रदान किया गया।
🙏 तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की ख़बर 🙏