बालाघाट के ग्राम गर्रा में 28/05/2023 को एक महिला काफी बुरी अवस्था में पाई गई ।
समाज सेवी ने पहुंचाया सुरक्षित घर
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
शशिकला चेनतन्या नाम की महिला जिनकी उम्र लगभग40 वर्ष है जो तमिलनाडू की रहने वाली है जिनके पति का नाम रामू चेनतन्या है।
उक्त महिला के उपर श्री ज्ञानचंद डहरवाल जी का जैसे ही ध्यान पहुचा उन्होंने देखा की वह महिला काफी पीडित हैं आस पास के लोगों को लगा कि वह महिला पागल हैं परन्तु जब श्री ज्ञानचंद डहरवाल जी ने उस महिला से बात चित की तब उन्हें पता की वह महिला बिलकुल दिमाग से ठीक ठाक हैं महिला की भाषा अंग्रेजी में होने के कारण लोग महिला को समझ नहीं पा रहे थे | उसके बाद उस महिला को मां वैनगंगा रेस्टोरेंट में श्री ज्ञानचंद डहरवाल जी द्वारा खाना खिलाया गया | महिला के द्वारा श्री ज्ञानचंद डहरवाल जी को पता चला की वह अपने घर से अपने भाई के घर ट्रेन से जा रही थी उसके बाद उस महिला को ट्रेन में नींद आ गई और उसका बैग और सामान चोरी हो गया और वह महिला अपने सामान के चक्कर में ट्रेन से उतर कर अपना रास्ता भटक गई और बालाघाट के ग्राम गर्रा में पहुँच गई | महिला से सारी जानकारी पूछने के बाद महिला के पति को फोन करके जानकारी दी गई और बालाघाट के कोतवाली थाने में श्री ज्ञानचंद डहरवाल जी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और उस महिला को उसके घर तमिलनाडू पहुँचाया गया तथा बालाघाट के कोतवाली थाने में श्री ज्ञानचंद डहरवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और उस महिला को उसके घर तमिलनाडू पहुँचाया गया |