HomeMost Popularसम्पूर्ण समाधान दिवस मे किसानो ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे किसानो ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे किसानो ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ।बहेडी में सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को किसान कल्याण
समिति के अध्यक्ष जयदीप सिह वरार के नेत्रत्व मे किसानो ने खमारिया बाँध को पक्का बनाने के लिये ।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन दिया वही जयदीप सिह वरार व क्षेत्र के किसानो का कहना है कि वटर लेवल नीचे जाने से फसलो की सिचाई नही हो पा रही है ।क्षेत्र के किसानो की मांग है। कि खमारियाँ बाध जल्द पक्का बनाया जाये ।जिससे किसानो की फसलो को पानी मिल सके व बाँध की जमीन पर भूमाफियाँ ने जो कब्जा कर लिया। उसे मुक्त कराकर नहर विभाग को दिया जाये। वही सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिह ने भी क्षेत्र के किसानो की मांग को लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है ।कि किसानो के धान खरीद मे सरकारी धान क्रय केन्द्रो पर नमी के नाम पर किसानो को वेवजह परेशान न किया जाये ।अगर मानक के अनुसार नमी किसान के धान मे ज्यादा आ रही है। तो कटौती कर सीधे राइस मिलो को दिया जाये ।वही प्रतिनिधि ने अपने पत्र मे लिखा है ।कि के पी फीडर कई सालो से बन्द है। किच्छा नदी का डाम टूट गया है ।जिस कारण नहरो मे पानी नही पहुच रहा है। जिस कारण किसानो की फसलो को पानी नही मिल पा रहा है ।प्रतिनिधि ने जिला अधिकारी से अपने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है। कि किसानो की उक्त समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुए।जल्द से जल्द समाधान करने की माँग करी। ज्ञापने देने मे किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष जयदीप सिह वरार सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिह, अतर सिह राठौर, ढाकन लाल गंगवार, गुरविन्दर सिंह, ओमकार गंगवार ,मंगल सेन ,वेद प्रकाश कश्यप आदि मैजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular