HomeMost Popularसरकारी जमीन का हो रहा भरपूर उपयोग फैल रही है गंदगी जिम्मेदार...

सरकारी जमीन का हो रहा भरपूर उपयोग फैल रही है गंदगी जिम्मेदार मौन

सरकारी जमीन का हो रहा भरपूर उपयोग
फैल रही है गंदगी जिम्मेदार मौन

सुशील उचबगले

गोरेघाट तिरोड़ी

ग्राम पंचायत गोरेघाट में इन दिनों सरकारी जमीन का लोगों द्वारा भरपूर उपयोग कर गंदगी फैला रहे है मगर जिम्मेदार देखके भी अनदेखा कर रहे है जिससे लोगों की हिम्मत बढ़ते जा रही है वहीं और एक दूसरे की देख दूसरे लोग रोकने के बजाय खुद भी उसी राह पर चल रहे है।
ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत गोरेघाट के ग्राम हेटी में देखने मिल रहा है ग्राम के पुरुतोतम वैद्य द्वारा नाले में करीब 20 जानवर बांधा जा रहा है जिससे उस जगह जो गांव से लगी है गंदगी फैल रही है सुबह घूमने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। नाले वाली जगह जो पहले साफ सुथरी रहती थी पुरुषोत्तम के द्वारा जानवर बांधने से वहां कीचड़ और मच्छर फैल रहे है।
खिसक सकती है मिट्टी
जानवर बांधने से नाले के बाजू की मिट्टी ढीली होने लगी है जिससे बारिश होने से धीरे धीरे मिट्टी खिसकने लगी है भविष्य में नाले में के किनारे की मिट्टी धंसने से खाई बन जाएगी अगर उस जगह से अतिक्रम नहीं हटाया गया तो।
गांव में भी कई जगह पर अतिक्रम
ग्राम में अतिक्रम होते जा रहा है मगर उन्हें कोई भी नहीं हटा रहा है। ग्राम पंचायत गोरेघाट के बाजार चौक जहां हाट बाजार लगता है धीरे धीरे बाजार की जगह कम होते जा रही है अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कुछ सालों बाद बाजार की जगह खत्म हो जाएगी। जबकि ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक बालक एवं कन्या शाला स्कूल बाजार चौक में ही संचालित हो रहे है पहले स्कूल के बच्चों को खेलने काफी बड़ा मैदान था जो अब पूरा खत्म हो गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular