सरकारी भूमि पर लगे 180 पेड चोरी से काटकर बेचने पर रिपोर्ट दर्ज ।
देवरनिया । कोतवाली देवरनिया इलाके के दमखोदा ब्लाक की ग्राम पंचायत गरगईया मे सरकारी जमीन पर खडे पेडों को चोरी से काटकर बेचने पर एक के खिलाफ लेखपाल जसबन्त सिहँ नाम दर्ज तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जसवन्त सिहँ लेखपाल ने वताया कि ग्राम पंचायत गरगईया मे स्थित सरकारी जमीन पर यूके के 180 पेड खडे थे।जिन्हे गांव गरगईया निवासी नुसरत पुत्र निशार अहमद ने चोरी से काटकर बेंच दिये। जिसकी सूचना गांव वालों ने दी।जिसपर आज नुसरत पुत्र निशार अहमद के खिलाफ तहरीर नाम दर्ज देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।