HomeMost Popularसरकारी स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पटेल की जयंती।*...

सरकारी स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पटेल की जयंती।* _*ब्लॉक दमखोदा के प्राइमरी स्कूल बालपुर में एबीएसए के हस्तक्षेप पर देर से मनाई गई जयंती।*_

*सरकारी स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पटेल की जयंती।*

_*ब्लॉक दमखोदा के प्राइमरी स्कूल बालपुर में एबीएसए के हस्तक्षेप पर देर से मनाई गई
कोणाकोठी। बहेड़ी एक तरफ जहां सरकारी आदेशानुसार परिषदीय विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने के लिए आदेश हुए थे वही करीब 9:30 पर ब्लॉक दमखोदा के ग्राम पंचायत बालपुर में प्राथमिक विद्यालय बंद था। जब इसकी जानकारी एबीएसए केके शुक्ला को हुई तो उन्होंने तत्काल टीचरों को फोन करके विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया एबीएसए के निर्देश पर करीब 10:00 बजे विद्यालय पहुंचे टीचरों ने ग्राम प्रधान मुन्नी देवी की उपस्थिति में सरदार पटेल की जयंती मनाई।

क्षेत्र के अन्य गांव मिलक पिछौरा मनुनागर, भंगा, कुंडरा, कचनेरा, कचनारी आदि गांव के विद्यालयों में टीचरों ने बच्चों के साथ पटेल जयंती मनाई एवं पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान न्याय पंचायत कचनारी में जूनियर हाई स्कूल में बच्चे प्रतियोगिता करते दिखे कुछ खो-खो खेल रहे थे, कुछ कबड्डी खेल रहे थे। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय में सारी व्यवस्था ठीक-ठाक है और सरकारी निर्देशानुसार बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

प्राथमिक विद्यालय बालपुर के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी केके शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल विद्यालय के टीचरों को पटेल जयंती मनाने के निर्देश दिए गए हैं, और क्षेत्र के सभी विद्यालय में पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।
*रिपोर्टर रामा शंकर शर्मा*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular