HomeMost Popularसरकार देश को धकेल रही निजीकरण की ओर ...

सरकार देश को धकेल रही निजीकरण की ओर …

🔏 * सरकार देश को धकेल रही निजीकरण की ओर :

*जन प्रिय युवा नेता इजिं प्रशांत भाऊ*:

ने बताया कि सेना के बाद अब बैंकों में भी अग्निवीर मॉडल कुछ समय पहले, जब हम इस तानशाह सरकार द्वारा लायी गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे थे, तब हमने पूरे देश को बताया था कि इनकी नीयत साफ़ नहीं है। ये युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। अब देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, SBI भी अग्निवीरों की तर्ज पर बैंक में कर्मचारियों को रखेगा। अनुबंध के आधार पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को SBI के स्थायी कर्मियों को मिलने वाले सभी लाभ नहीं मिलेंगे। ये शुरुआत है। नौकरी का ये ‘ठेका मॉडल’ बाक़ी बैंकों व संस्थाओं में भी लागू होने का अंदेशा है। लाखों युवा दिन-रात पढ़ाई करके बैंक की परीक्षा निकालने की तैयारी करते हैं। ये सोचते हैं कि एक बार बैंक में सरकारी नौकरी लग जाएगी तो जीवन भर आर्थिक रूप से सशक्त रहेंगे। लेकिन आर्थिक रूप से सुरक्षित और सशक्त भारत का ख़्याल तानाशाह को कभी रास ही नहीं आया। ये सरकार पूरे देश को निजीकरण की तरफ़ धकेल रही है। हम हमेशा आपके अधिकारों और हक़ की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अभी भी वक़्त है, अपनी आंखें खोलिए और अपने ख़िलाफ़ हो रही इन साज़िशों को समझे।

*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular