सर्राफा व्यापारी से उधारी को लेकर चल रही रंजिश के चलते लूट की घटना को दिया गया अंजाम पुलिस ने लूट का किया खुलासा
हरदोई जनपद के थाना कासिमपुर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने आज खुलासा किया जिसमें तीन वांछित अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आपको बताते चलें कि 15 जून को कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज नेवादा माइनर पुलिया पर सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया जिसको जल्द ही लूट का खुलासा किया जाने का आदेश दिया गया था जिसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि पुलिस के मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर गौसगंज की ओर से लूट के आरोपी भागने की फिराक में है जिसको लेकर पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नाकाबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर जैसे हैं पुलिस के समीप पहुंचे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें नरेंद्र कुमार निशु पुत्र सतीश प्रसाद निवासी तेरवा थाना कासिमपुर, और गोरेलाल उर्फ राम चंद्र साहू पुत्र किशोरीलाल थाना मूसानगर कानपुर, राहुल कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी लालपुर गल्ला मंडी थाना नौबस्ता कानपुर, को गिरफ्तार किया गया इनके पास लूटा हुआ भारी तादाद में सामान बरामद हुआ जिसमें 750 ग्राम सफेद धातु ,एक तमंचा 315 बोर ,जिंदा कारतूस ,एक मोटरसाइकिल बरामद हुई कड़ाई से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि सर्राफा व्यापारी अनुज वर्मा के साथ रुपए की उधारी को लेकर नरेंद्र कुमार उर्फ निशु कि काफी समय से रंजिश चल रही थी जिसको लेकर नरेंद्र कुमार द्वारा लूट की घटना को लेकर साजिश रची गई और लूट की घटना को अंजाम दिया गया । जिनके अन्य साथी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है ।