सर्व आदिवासी समाज की बैठक सम्पन्न
9 अगस्त को मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस, विशाल रेली और आमसभा का होगा आयोजन
विजय गिरवाल/जेबीटी टाइम्स:-
पीथमपुर:- एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पीथमपुर में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। 9 अगस्त को होने वाले इस विशेष पर्व के आयोजन को लेकर मरीमाता स्थित त्रिमूर्ति चौराहा पर सर्व आदिवासी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्र के युवा और वरिष्ठ जनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विश्व आदिवासी दिवस को ‘सर्व आदिवासी समाज’ के बैनर तले, एक साझा मचं पर, पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। सभी इकाइयां एक जुट होकर एक मंच (जाजम) पर आएंगी, जो समाज की एकता और शक्ति का प्रतीक होगा। समाज के वरिष्ठजनों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हम सभी को संवैधानिक रूप से अपना कार्य करते हुए स्वयं को काबिल बनाना है।
यह पर्व आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और अस्मिता का गौरवशाली प्रतीक है। पीथमपुरवासी वर्ष 2015 से लगातार इस दिवस को रैली और आमसभा के रूप में मनाते आ रहे हैं, जो आज भी जारी है। इस वर्ष भी, समुदाय के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा, तीर-कमान, फाल्या, गोफन जैसे परंपरागत साधनों के साथ ढोल-मांदल की धुन पर थिरकते हुए अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। समाज के सभी वरिष्ठ जनों और युवाओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प और मजबूत किया है।