*सवाल सत्ता के गलियारो
से—-?
*जेबीटी आवाज*
(T V -24/7)
जवाब चाहििये —–?
आजकल *वो*,——?
मैं देश नहीं बिकने दूंगा, जैसी खुबसूरत बातें नहीं करते !
अब वह स्विस बैंकों में जमा काला धन जो अब डबल हो चुका है, पर बात नहीं करते ! अब वो सब के खाते में 15 15 – 15 लाख रुपए आने की बात नहीं करते !
अब वह डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए पर बात नहीं करते !
अब वो जिस देश का रुपया गिरता है उस देश के प्रधानमंत्री की इज्जत गिरती है, ऐसी बातें नहीं करते !
अब वो देश की गिरी हुई जी. डी. पी. पर मुंह नहीं खोलते
अब वो देश में हो रहे बलात्कारों व अत्याचारो पर बात नहीं करते !
अब वो दागी मंत्रियों व नेताओं पर बात नहीं करते
अब वह महिलाओं की सुरक्षा पर बात नहीं करते !
*🤔 अब वह जमाखोरी पर बात नहीं करते !*
अब वो मिलावटखोरी पर बात नहीं करते !
अब वो रिश्वतखोरी पर बात नहीं करते !
अब वो स्मार्ट सिटी बनाने की बात नहीं करते !
अब वो बुलेट ट्रेन की बात नहीं करते !
अब वो अच्छे दिनों की भी बात नहीं करते !
अब वह किसानों की आय दोगुनी करने की बात नहीं करते !
*🤔 अब वो बेरोजगारों को रोजगार देने की बात नहीं करते !*
अब वो सबको शिक्षा सबको रोजगार की बात नहीं करते,
अब वो डीजल पेट्रोल पर बात नहीं करते !
* अब वो गैस सिलेंडर के आए दिनों बढ़ते दामों पर बात नहीं करते !*
अब वो रेलवे व अन्य यातायात के साधनों पर बढ़ते किराए पर बात नहीं करते !
अब वो हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने की बात नहीं करते !
*🤔 अब वह खाद्य पदार्थों पर बेहताशा बढ़ती महंगाई पर बात नहीं करते !*
अब वो बढ़ती हुई महंगाई पर मौन व्रत धारण किए हुए हैं !
* अब वो देश में बढ़ती बेरोजगारी पर बात नहीं करते !*
अब वह साल में 2 करोड रोजगार देने की बात नहीं करते !
अब वो जनता को राहत देने की बात के लिए मुंह नहीं खोलते !
अब वो सब को न्याय की बात नहीं करते !
अब वह चीन को लाल आंखें दिखाने की बात नहीं करते !
अब वो एक के बदले 10 की बात नहीं करते !
*आपने कभी विचार किया है ऐसा क्यों ?*
क्योंकि उसे पता है,
*जब जनता मूर्ख हो तब राजा अपनी असफलता का जश्न बड़ी धूमधाम से मना लेता है !*
*…✍🏼*
संपादक