HomeMost Popularसहस्रबाहु भगवान दत्तात्रेय के भक्त थे और दत्तात्रेय की उपासना करने पर...

सहस्रबाहु भगवान दत्तात्रेय के भक्त थे और दत्तात्रेय की उपासना करने पर उन्हें सहस्र भुजाओं का वरदान मिला था:- गौरव पारधी

सहस्रबाहु भगवान दत्तात्रेय के भक्त थे और दत्तात्रेय की उपासना करने पर उन्हें सहस्र भुजाओं का वरदान मिला था:- गौरव पारधी


बकेरा में मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु की प्रथम जयंती

वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बकेरा में कलार समाज संगठन के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जी की प्रथम जयंती मनाई गई एवम कलश यात्रा निकाली गई इस अवसर पर गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित रहे भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र एवं क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामनाएं की समिति अध्यक्ष उत्तमचंद नगरगडे, सरपंच सरीता बिसेन, जनपद सदस्य सोनेन्द भौतीक,उप सरपंच प्रताप बिसेन,देवरस डहरवाल, विजय राठौड़, सुखराम सोनवाने ,दीपेंद्र डहरवाल, दुर्गेश नगरगड़े, प्रवीण डहरवाल, शिवाजी राठौड़, दिलीप राठौर एवं समस्त आयोजन ग्रामवासी उपस्थित रहे।


इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह पारधी ने संबोधित करते हुए कहा कि सहस्रबाहु भगवान दत्तात्रेय के भक्त थे और दत्तात्रेय की उपासना करने पर उन्हें सहस्र भुजाओं का वरदान मिला था इसीलिए उन्हें सहस्रबाहु अर्जुन के नाम से भी जाना जाता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular