सांसद के पत्र के बाद बिजलीघर के दस एमवी ट्रांसफर से जुडी मंगतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति ।
मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन ।
रिर्पोट,हरीश गंगवार
देवरनिया। बिजलीघर रिछा से जुडे मंगतपुर फीडर के गांवो की बिजली आपूर्ति बिजलीघर के दस एमवी ट्रांसफर से जोड दी गयी है। पहले यह पांच एमवी ट्रांसफर से जुडी थी,जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड रही थी।
पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी द्वारा डीएम को लिखे पत्र मे कहा गया है,कि कनमन गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया है,कि एक माह से मंगतपुर फीडर की बिजली बिजलीघर रिछा मे लगे पांच एमवय ट्रांसफर से जोड दिये जाने से आये-दिन परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की मांग बिजलीघर पर लगे दस एम ट्रांसफर से जोडने की है।
ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने दस एमवी ट्रांसफर से जोडने को कहा था। बिजलीघर के अवर अभियन्ता रामदेव वर्मा ने बताया,कि सांसद के पत्र के बाद उक्त फीडर की बिजली आपूर्ति दस एमवय ट्रांसफर से जोड दी गयी है।