HomeMost Popularसांसद महोदय श्री ढालसिंह बिसेन ने दिया जल्द सड़क बनाने का आश्वासन

सांसद महोदय श्री ढालसिंह बिसेन ने दिया जल्द सड़क बनाने का आश्वासन

सांसद महोदय श्री ढालसिंह बिसेन ने दिया जल्द सड़क बनाने का आश्वासन

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

गोरेघाट

ग्राम कन्हडगांव से पिपरवानी महज आठ किलो मीटर की दूरी की यह सड़क से समस्त पठार छेत्र एवम सिवनी जिले के निवासी काफी खफा है । ज्ञात हो की इससे पहले करीब 10 वर्षो से यह रोड पूरी तरह से खराब पड़ा है लेकिन इसे कोई भी बनाने तैयार नही है। इस सड़क के बारे में दिल्ली से वापिस हो रहे सांसद श्री ढालसिंह बिसेन जी एवम सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़कारी जी के साथ विमान में बिसेन जी ने वार्ता में उन्होंने बताया की मैंने बहुत बार प्रयास किया मगर वह सड़क सिंचाई विभाग में होने के कारण वो नही बना पा रहे है जब सिंचाई विभाग से चर्चा हुई तब उन्होंने कहा की हमारे पास उतना पैसा नही है जिसके चलते पिपरवानी से कन्हडगांव की सड़क का कार्य नही हो पा रहा है।मगर सांसद महोदय ने प्रेस को बताए की जैसे भी मैं जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाऊंगा।

ग्राम कन्हडगांव और पिपरवानी बनना पठार वासियो के लिए क्यू जरूरी है—-

राष्ट्रीय राज मार्ग 44 को ये मार्ग जोड़ता है और सिवनी जिले वालो को अधिकतर तुमसर ईलाज के लिए और तुमसर और भंडारा इसी मार्ग से जाते है मगर यह सड़क की दुर्दशा इतनी खराब हो गई है की पैदल चलना भी मुस्किल हो गया है और आए दिन ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

 

स्कूल की सड़क का भी जल्द होगा निर्माण

सांसद श्री ढालसिंह बिसेन ने कहा की शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोरेघाट की अधूरी रोड को भी पूरी करना है और जल्द ही गोरेघाट पंहुचकर उसे बारिश के बाद सुरू करवाऊंगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular