विजय निरंकारी सागर 17 मई 2022
जिला चिकित्सालय सागर में उदघाटन किया गया । सांसद श्री राजबहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि ऐसे मेले प्रत्येक तीन माह में लगना चाहिए । ऐसे विकसित समाज के लिए लाभ दायक होगे। स्वास्थ्य विभाग की महत्वूपर्ण भूमिका होगी । भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रूप्ये की राशि द्वारा स्वास्थ्य लाभ जॉच ऑपरेशन उपचार की निःशुल्क सुबिधा होगी।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने बताया किइस मेले मे प्राईवेट अस्पतालों का भी सहयोग सराहनीय रहा। डॉ.नीना गिडियन संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर ने बताया ि कइस मेले में बच्चों को भी स्वास्थ्य सेवाए निःशुल्क सेवायें प्रदान की जा रही है।
कल 18 मई को जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर (मेला) समय प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक जिला चिकित्सालय सागर में गंभीर एवं अति गंभीर मरीजों का विष्ेषाज्ञ द्वारा जॉच एवं उपचार निःशुल्क किया जावेगा। पूर्व में आयोजित 11 ब्लाकों में स्वास्थ्य मेले में आये चिन्हित गंभीर एवं अति गंभीर मरीजों की जॉच एवं उपचार 1678 मरीजों का विभिन्न बीमारियों का ईलाज किया गया साथ ही साथ शहरी क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य मेले की सेवाओं का लाभ दिया । इस मेले में टेलीमेडीशन कन्सल्टेन्ट हेल्थ सेवा, आयुषमान कार्ड हेल्थ आई.डी. दिव्यांग प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये साथ में हितग्राही आधारकार्ड, समग्र आई.डी. अन्य शासकीय पहचान पत्र के साथ उपचार किया गया । अतिगंभीर मरीजों का इलाज यहॉ संभव न होने की स्थिति में चिन्हित एवं नामंकित अस्पतालों में शहर से बाहर भोपला उपचार के लिये भेजा जावेगा ।
डॉ. सुरेश बौद्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर ने आमजन से अपील की है कि 02 दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाहर से आये हुये विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य जॉच एवं उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ उठाये।