Homeताजा खबरेसाइबर ठगों के निशाने पर पुलिस अधिकारी* IPS अफसर के नाम पर...

साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस अधिकारी* IPS अफसर के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर मांगा जा रहा पैसा

*साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस अधिकारी* IPS अफसर के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर मांगा जा रहा पैसा
*ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT आवाज ब्यूरो मध्य प्रदेश 9425175828* भोपाल 29 मई 2022- सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी की आपने अभी तक कई खबरें पढ़ी ही होगी। लेकिन अब साइबर ठग गिरोह पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं। ठगी करने के लिए पुलिस अधिकारियों को हथियार बना रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है। जहां बॉडी बिल्डिंग को लेकर चर्चाओं में रहने वाले एक पुलिस अधिकारी के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है।

 

भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर (आईपीएस) के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है। साथ ही प्रोफाइल पर एक बच्ची की फोटो लगाकर उसे ब्‍लड कैंसर से पीड़ित बताकर इलाज के नाम पर लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही। इस मैसेज के नीचे एक नंबर भी दिया गया है। सोशल मीडिया पर सचिन अतुलकर की आइडी देखकर देशभर के पुलिस अधिकारी इस पोस्ट को खूब वायरल भी कर रहे हैं।

 

 

वहीं इसकी जानकारी लगते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आईडी को फेंक बताते हुए साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर का कहना है कि उनका इंटरनेट मीडिया पर ऐसा कोई अकाउंट नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे ठगों से बच कर रहें। पैसा न दें। फिलहाल साइबर क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। *ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT आवाज ब्यूरो मध्य प्रदेश 9425175828*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular