साईं महिला मंडल की महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा
सुशील उचबगले
गोरेघाट/ तिरोड़ी
सावन के पावन महीने के शिवरात्री के पावन पर्व पर ग्राम गोरेघाट के शिव मंदिर में साईं महिला मंडल के समस्त सदस्यों ने कावड़ यात्रा निकाल कर बावनथड़ी नदी से जल लाकर शिवजी का अभिषेक किए। यात्रा शिव मंदिर से हर हर महादेव और बोल बम के नारे के साथ निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण कर लगभग 3 किलो मीटर दुर बावनथडी नदी जाकर जल लाया गया पश्चात् पंडित संजय शुक्ला ने मंत्रोपचार कर शिवजी और शिवलिंग का अभिषेक करवाए । उसके पश्चात आरती और आरती के बाद महाप्रसादी वितरण की गई। महाप्रसादि में सभी शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा शिवजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञात हो की ग्राम गोरेघाट में इसी वर्ष शिवरात्रि के दिन शिवजी, पार्वती जी, शिव लिंग और नंदी की स्थापना की गई है। शिव मंदिर में सावन के मास में भक्तो द्वारा दिन भर पूजा अर्चना की जाती है। जिससे यहां का वातावरण शिव मय हो गया है। इस कावड़ यात्रा में साई महिला मंडल के सदस्य श्रीमती हेमलता उचबगले, श्रीमति गिरजा उचबगले, श्रीमति सरिता उचबगले, कु लक्ष्मी ठाकरे, श्रीमती ललिता लांजेवार, श्रीमति पुष्पलता उचबगले, श्रीमति बबिता शिवने, कु प्राची उचबगले, श्रीमति बबिता शिवने, श्रीमति रूपा शिवने, श्रीमति महिमा शिवने, श्रीमति पायल शिवने, श्रीमति उर्मिला शिवने, श्रीमति रीता शिवने, श्रीमति श्यामकला शिवने, श्रीमति सुनिता शिवने, श्रीमति सीमा पारधी, श्रीमती तारा बाघमारे, श्रीमती प्रमिला शिवने, श्रीमती छाया सुमगड़े, श्रीमती गीता बाघमारे, श्रीमती रंजू बाघमारे, श्रीमती देविका मडावी , श्रीमती मोनिका शिवने, श्रीमती हेमलता शिवने, श्रीमती प्रभा जैतवार, श्रीमति सुबु बाई आदि महिलाओं इस कावड़ यात्रा में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।