HomeMost Popularसाई महिला मंडल ने की अखण्ड रामायण पाठ

साई महिला मंडल ने की अखण्ड रामायण पाठ

साई महिला मंडल ने की अखण्ड रामायण पाठ

सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट के हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष सावन महीने में अखण्ड रामायण पाठ किया जाता है जिसमे इस वर्ष भी ग्रामीणों और साई महिला मंडल द्वारा अखण्ड रामायण पाठ किया गया तथा रामायण पाठ पश्चात पंडित संजय शुक्ला द्वारा हवन एवं हवन के पश्चात महाप्रसादी दी गई। रामायण पाठ में साई महिला मंडल की महिला श्रीमति सरिता उचबगले सहित हेमलता उचबगले, रेखा सुमगडे, रत्ना लांजेवार, सोनम जामुनपाने, मोना जामुनपाने, ममता जैन, हेमलता जामुनपाने, ललिता लांजेवार, रूपा शिवने, कांता मंडलेकर, मालती जामुनपाने, शिवकला जामुनपाने, अश्विनी बाघमारे हेमलता जामुनपाने, संध्या जामुनपाने एवम जय बजरंग रामायण मंडल के सदस्य दिलीप लांजेवार, अजय लांजेवार, बिहारी पाने, सैलेश शिवने, सोहन कंगाली, लेकचन्द जामुनपाने, संजय सरोतीया, अनिल हिवारे, राजेंद्र जामुनपाने, सुधीर शिवने,चमन जामुनपाने तथा ग्रामीणों में सचिन गड़पाण्डे, ज्ञानी जामुनपाने, प्रेमलाल ऊइके, आनंद खेड़कर, सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे रामायण समाप्ति पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular