*साकेत पब्लिक हा.से. स्कूल का कक्षा 12वी एवं 10वी बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय*
*बारहवी एवं दसवी अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत*
लांजी । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल बोर्ड 2021-22 का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया गया जिसमें नगर के साकेत पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। विद्यालय के कक्षा बारहवी (विज्ञान संकाय) में कुल 51 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिसमें प्रथम श्रेणी में 38, द्वितीय श्रेणी में 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहें। इस तरह कक्षा दसवी में 54 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित रहें जिसमें प्रथम श्रेणी में 32, द्वितीय श्रेणी में 13 विद्यार्थी उत्तर्णी रहें का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।
*बारहवी में अमूल्या दिनदयाल सिल्हारे 92.6 प्रतिशत से प्रथम*
*फोटो:- अमूल्या, पार्वती, प्रशांत, प्राची, निशा*
कक्षा बारहवी बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा जिसमें कु. अमूल्या दिनदयाल सिल्हारे 92.6 प्रतिशत से प्रथम, पार्वती कुवरलाॅल माहुले एवं प्रशांत जयेन्द्र रामटेक्कर 91.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय, प्राची विजय रामटेक्कर 89.6 प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा निशा हुलासराम विजयवार 88.4 प्रतिशत, विनल हुकेश सहारे 87.6 प्रतिशत, शिव कुमार राजेन्द्र ऐरने 84.4 प्रतिशत, गणेश खेमराज दल्लेमाल 84.2 प्रतिशत, विपुल रविशंकर सातपुते 83.6 प्रतिशत, रजत भुपेन्द्र कबिरे 83 प्रतिशत, कांक्षी मोतीलाल बिसेन 82.6 प्रतिशत, प्रगति रामदास ब्रम्हपुरे 80.8 प्रतिशत, रोहित गौतराम कुण्घाडकर 78.8 प्रतिशत, अनामिका भोजराज झगराहे 78.4 प्रतिशत, प्रांजल धर्मराज घोघड़े 78.4 प्रतिशत, जय प्रकाश मनोज खेरे 77.2 प्रतिशत, राज संजय वाधवा 76.4 प्रतिशत विशाखा अनिल सोनवाने 74.8 प्रतिशत, पूजा भोजराज बरगैया 74 प्रतिशत, सुभागनि सुरेन्द्र चैहान 72.2 प्रतिशत, पल्लवी हेमशंकर खानोरकर 71.8 प्रतिशत, टिना अशोक आसटकर 70.8 प्रतिशत, मानसी सुरेन्द्र महिश्वरे 70.6 प्रतिशत, प्रियांशी सुनिल बापुरे 70.4 प्रतिशत, आलोक गोरेलाल रहागडाले 69.6 प्रतिशत, नम्रता प्रशांत शेल्के 69.4 प्रतिशत, प्रिया तेजराम लिल्हारे 68.8 प्रतिशत, पायल अशोक बावनकर 67.6 प्रतिशत, अलिशा जिब्राईल खान 67.4 प्रतिशत, ग्रागी जितेन्द्र श्रीवास्तव 67 प्रतिशत, उज्जवल रंजीत ठाकरे 66.4 प्रतिशत, श्वेता खिलेश्वर ऐड़े 65.4 प्रतिशत, प्रिति ओमप्रकाश बिलावर 65.4 प्रतिशत, सम्यक सुरेश बोरकर 64.8 प्रतिशत, साहिल राजेन्द्र बिहोने 64.6 प्रतिशत, शितल यशवंत राव बापुरे 63.6 प्रतिशत, शितल देवेन्द्र कबिरे 63.4 प्रतिशत, सपना रोहित बापुरे 61.8 प्रतिशत,
*दसवी में दिक्षा चमरूलाल लिल्हारे 95.5 प्रतिशत से प्रथम*
*फोटो – दिक्षा, प्रियांश, प्रविण, भावना*
कक्षा दसवी बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा जिसमें कु. दिक्षा चमरूलाल लिल्हारे 95.2 प्रतिशत से प्रथम, कु. प्रियांश राजेन्द्र बरगैया 94 प्रतिशत से द्वितिय, प्रविण अनुपचंद घोरमारे 92 प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भावना सुभाष सातपुते 89.8 प्रतिशत, आस्था गौतराम कुण्घाडकर 87.8 प्रतिशत, सुप्रिया संतोष पटले 85 प्रतिशत , अंगिरा ईश्वरी सातपुते 84.4 प्रतिशत, शिवानी मुकेश दशरिया 83.8 प्रतिशत, साक्षी मोतीलाल बिसेन 83.2 प्रतिशत, दिपा दिनेश्वर वाकडे 82.2 प्रतिशत, मुफिल्या सैयद हुसैन 82.2 प्रतिशत, श्रेया टेकचंद मेश्राम 82.2 प्रतिशत, तुलसी नरेन्द्र सातपुते 81.8 प्रतिशत, अर्चना अशोक बल्लारखेड़े 81 प्रतिशत, शिवम दिनेश बावनकर 76.2 प्रतिशत, याचना ओमकार गिरिया 74.2 प्रतिशत, भूमि गोविन्द नारायन गरूडे 74.8 प्रतिशत, मुस्कान कृष्ण कबिरे 73.8 प्रतिशत, श्रेजल हरिचंद कचवाहे 73.6 प्रतिशत, तेजेश्वनी राजकुमार उमरे 72.8 प्रतिशत, माहिम जीब्राईल खान 70.4 प्रतिशत, कृतज्ञ जितेन्द्र सातपुते 69.2 प्रतिशत, मनमोहन राजेन्द्र पुरी गोस्वामी 67 प्रतिशत, वेदांत दिपक बक्सी 66.8 प्रतिशत, कुणाल गोरेलाल राहगडाले 66 प्रतिशत, कमलेश गोपाल नारनौरे 63.4 प्रतिशत, अमूल्या अनिल सोनवाने 61.4 प्रतिशत, उमेश मोहन मलगाम 60.8 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण रहे।
विद्यालय संचालक संतोष मोरघड़े ने जानकारी में बताया कि विगत कई वर्षो से बारहवी एवं दसवी की कक्षाएॅ अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम में संचालित की जा रही है जिसमें निरंतर छात्र/छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित कर रहे है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर संचालक संतोष मोरघड़े, प्रधानपाठिका श्रीमति नेत्रेश्वरी किशोर सोनवाने, प्राचार्य महेन्द्र दुरूगकर, एनसीसी केयर टेकर संदीप कुमार रामटेक्कर , संजना रामटेक्कर, अनिता दहीकर, निर्मल सिंह सौलंकी, कोमल प्रसाद ठाकरे, आदित्य सौरभ गजभिये, किरण कुमार रामावत, धर्मेन्द्र दुरूगकर, प्रदिप रामटेके, हर्षद आसटकर, बुधराम धारणे श्रीमति सुरभि मिश्रा आदि शाला परिवार ने छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
*साकेत पब्लिक हाई स्कूल का कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित*
RELATED ARTICLES